Stock Market Today: शेयर बाजारों (Share Market) की दिशा इस सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़ों तथा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘बाजार इस सप्ताह वैश्विक केंद्रीय बैंकों के नीतिगत फैसलों पर निगाह रखेगा. इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण फेडरल रिजर्व का निर्णय होगा. यूरोपीय केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक समीक्षा भी इसी सप्ताह आनी है.’’


ओमीक्रोन की खबरों का भी दिखेगा असर
उन्होंने कहा, ‘‘बाजार पर ओमीक्रोन का प्रभाव अब अधिक चिंता की बात नहीं है, लेकिन ओमीक्रोन से जुड़ी खबरों से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है.’’


सेंसेक्स 1.60 फीसदी चढ़ा
सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति के आंकड़े तथा एफओएमसी बैठक के नतीजे इस सप्ताह बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण घटनाक्रम रहेंगे.’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 924.31 अंक या 1.60 फीसदी के लाभ में रहा.


फेड रिजर्व की बैठक पर रहेगी नजर
कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बाजार की निगाह तत्काल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी.’’ इसके अलावा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव तथा विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी.


यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम


Central Government: बड़ी खबर! केंद्र सरकार सभी यूजर्स को फ्री में दे रही 3 महीने का रिचार्ज, जानें क्या है सच्चाई?