शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह मिला-जुलाकर ठीक साबित हुआ. हालांकि सप्ताह के अंतिम दिन दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी भारी गिरावट के शिकार हो गए. आइए देखते हैं कि आने वाले दिनों में घरेलू शेयर बाजार का रुख कैसा रहने वाला है और बाजार के ऊपर किन फैक्टर्स का असर होने वाला है...


दूसरे सप्ताह मजबूत हुआ बाजार


सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 3 मई को घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट आई. शुक्रवार को सेंसेक्स 732.96 अंक (0.98 फीसदी) के नुकसान के साथ 73,878.15 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 172.35 अंक (0.76 फीसदी) लुढ़ककर 22,475.85 अंक पर रहा. हालांकि पूरे सप्ताह के हिसाब से बाजार हल्के फायदे में ही रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 147.99 अंक (0.20 फीसदी) और निफ्टी में 55.9 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी आई.


इस कारण लुढ़क गया बाजार


इससे पहले भी बाजार में साप्ताहिक तेजी आई थी. यानी घरेलू बाजार लगातार दो सप्ताह से मजबूती की राह पर है. शुक्रवार को तो गिरावट की चपेट में आने से पहले बाजार नए उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा था. बाद में कारोबार के दौरान इनकम टैक्स को लेकर एक खबर सामने आई, जिसने बाजार को औंधे मुंह गिरा दिया. इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खुद सामने आकर खबर का खंडन करना पड़ गया.


इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट


वित्त मंत्री के द्वारा खंडन किए जाने से बाजार का भरोसा पुन: बहाल हो सकता है और इसका असर सोमवार के कारोबार में दिख सकता है. सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं, जिनमें डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसे नाम शामिल हैं. वहीं सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड के 3 आईपीओ समेत 9 नए पब्लिक ऑफर लॉन्च हो रहे हैं. मतलब अगले 5 दिन बाजार में गतिविधियां तेज रहने वाली हैं.


ऐसा है बड़े निवेशकों का रुख


पिछले सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,115 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 2,121 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. नए सप्ताह के दौरान निवेशकों के रुख से बाजार पर असर पड़ सकता है. विदेशी शेयर बाजारों, कच्चा तेल और डॉलर की घट-बढ़ भी घरेलू बाजार को प्रभावित कर सकती है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कमाने के मौकों की भरमार, इस सप्ताह लंबी है एक्स-डिविडेंड शेयरों की कतार