रविवार की शाम को ईद का चांद दिखा और इसके बाद आज यानी सोमवार 31 मार्च को ईद मनाई जा रही है. वित्तीय वर्ष का ये आखिरी दिन भी है. इस लिहाज से आइये जानते हैं कि आज शेयर बाजार से लेकर बैंक तक क्या कुछ बंद है और क्या खुला है:  

ईद के मौके पर यानी सोमवार को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों ही बंद है. जबकि, अगर बैंकों की बात करें तो वो आज खुला रहेगा. आरबीआई ने यह निर्देश दिया है कि जरूरी लेन-देन को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष के आखिरी दिन बैंकों को कामकाज चालू रखना होगा. 

हालांकि, कुछ राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियों की वजह से बैंक बंद भी है. ऐसे में ग्राहक नेट बैंकिंग, व्हाट्एसएप बैंकिंग, एसएमए जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों काम निपटा सकते हैं. 

आज के दिन जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज आपको ध्यान रखनी होगी वो ये कि ईद की छुट्टियों के चलते अपने बैंक ब्रांच से पहले ही पता कल कर लें कि उस क्षेत्र के बैंक खुले हैं या बंद. नहीं तो फिर बिना काम वापस आना पड़ सकता है. 

ईद के मौके पर स्कूल-कॉजेल की छुट्टियां है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इसके शेड्यूल थोड़ा अलग जरूर हो सकता है.  लेकिन, आयकर विभाग ने ये ऐलान किया है कि उनके सभी दफ्तर 31 मार्च को खुले रहेंगे, जिससे कोशिश है कि करदाता अपने अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न को आखिरी तारीख से पहले भर ले. गौरतलब है कि निर्धारण वर्त 2023-24 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आंतिम तारीख 31 मार्च है.

इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जैसे-  बस, ट्रेन और मेट्रो पहले की तरह ही सामान्य रूप से चलेंगी. हॉस्पिटल, और उसकी इमरजेंसी सर्विसेज  और जरूरी सेवाएं भी पहले की तरह यथावत काम करती रहेंगी, जिससे लोगों को परेशान न हो.

ये भी पढ़ें: नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से बदलने जा रहे ये नियम, जानें क्या कुछ होगा इसका आप पर असर