Black Monday For Stock Market: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर तो पूरे बाजार पर है. सभी सेक्टर्स की पिटाई हुई है. लेकिन आज के ट्रेडिंग सेशन में सबसे ज्यादा पिटाई हुई है स्टार्टअप कंपनियों की जिन्होंने 2021 में अपनी लिस्टिंग के दौरान खुब धूम मचाई थी. सोमवार को नायिका, जोमैटो, पेटीएमस पॉलिसी बाजार कार ट्रेड की जबरदस्त पिटाई हुई है. 


900 के नीचे लुढ़का पेटीएम 
पेटीएम के शेयर में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पेटीएम का शेयर 900 रुपये के नीचे जा लुढ़का है. पेटीएम का शेयर 8 फीसदी की गिरावट के साथ 885 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. 


Zomato के शेयर का हाल
जोमैटो का शेयर अपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार 100 रुपये के नीचे जा लुढ़का है जोमैटो के शेयर में जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है. जोमैटो में सोमवार को 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और  ये 91.60 रुपये तक जा लुढ़ता है. आपको बता दें अपने उच्चतम स्तर से जोमैटो का शेयर 44 फीसदी तक नीचे आ चुका है. 


Nykaa की जबरदस्त पिटाई 
अपनी लिस्टिंग से तहलता मचाने वाली Nykaa के शेयर में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. नायिका का शेयर 14 फीसदी की गिरावट के साथ 1725 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. Nykaa अपने लाइफटाईम हाई से करीब 33 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 


CarTrade Tech की भी पिटाई 
कारट्रेड के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. ये शेयर अपने लाइफटाईम हाई से 50 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ चुका है. इसका आईपीओ प्राइस 1618 रुपये प्रति शेयर था लेकिन कारट्रेड सोमवार को 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ 778 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


शेयर बाजार और आर्थिक मामलों के जानकार आकाश जिंदल ने बाजार में आई गिरावट पर कहा कि कोरोना महामारी और ग्लोबल इकॉनमी में अस्थिरता के माहौल के चलते पूरे बाजार में गिरावट है. ओमिक्रोन का भी ये असर है. उन्होंने आशंका जाहिर किया कि फिलहाल बाजार में ये गिरावट जारी रह सकती है. 


ये भी पढ़ें


Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटकर 58,000 के नीचे फिसला


Budget 2022: इलेक्ट्रोनिक होम अप्लायंसेज इंडस्ट्री की ये मांग पूरी हुई तो सस्ते होंगे AC और टेलीविजन !