बैंकों में एफडी कराना पसंद कराने वाले ग्राहकों को नया साल शुरू होने से पहले शानदार तोहफा मिला है. बीते कुछ दिनों के भीतर एक के बाद एक कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. इससे नया साल बैंक ग्राहकों के लिए एफडी से ज्यादा कमाई कराने वाला साबित हो सकता है.


सबसे पहले आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है, इसके बावजूद FD की ब्याज दरें बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI समेत 7 बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. इस बढ़ोतरी से FD के इंटरेस्ट रेट 8-9 फीसदी तक पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं किन बैंकों ने ब्याज दरों में कितनी वृद्धि की है...


भारतीय स्टेट बैंक (SBI FD Rates)


भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाकर न्यू ईयर पर बड़ी सौगात दी है. बैंक ने अलग-अलग टेन्योर की एफडी पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी तक का इजाफा किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसद से 7 फीसद तक का ब्याज दे रहा है. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए हैं. बैंक ने अपनी स्पेशल अमृत कलश एफडी स्कीम की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी है. 400 दिन की इस FD में आम नागरिक के लिए 7.10 फीसदी, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी का ब्याज है.


बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda FD Rates)


बैंक ऑफ बड़ौदा ने छोटी अवधि के टर्म डिपॉजिट यानी FD पर 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इससे 7 से 14 दिन की FD पर ब्याज 3 फीसदी से बढ़कर 4.25 फीसदी और 15 से 45 दिन की FD पर ब्याज 1 फीसदी बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गया है. बैंक अलग-अलग टेन्योर की FD पर 4.25 से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.


एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rates)


एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 26 दिसंबर 2023 से लागू हैं. ताजे बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की FD पर 3 प्रतिशत से 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है.


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India FD Rates)


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग टेन्योर की एफडी के ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक इजाफा किया है. इस कदम से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से  7.25 फीसदी के बीच है. 399 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज है. सीनियर सिटीजन को नॉर्मल रेट से 0.50 प्रतिशत, जबकि सीनियर सिटीजन को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.


डीसीबी बैंक (DCB Bank FD Rates)


निजी क्षेत्र के DCB बैंक ने हाल ही में FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी से 8 फीसदी तक, जबकि सीनियर सिटीजन को 4.25 फीसदी से 8.60 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है.


फेडरल बैंक (Federal Bank FD Rates)


फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर 2023 से ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 5 साल से ऊपर की FD पर 3 प्रतिशत से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है. 500 दिन की FD पर सामान्य ग्राहक को 7.50 फीसदी, जबकि सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryodaya Small Finance Bank FD Rates)


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 22 दिसंबर से दरों में बदलाव किया है. बैंक 7 दिन से 10 साल तक की अलग-अलग टेन्योर की फिक्स्ड डिपाजिट पर 4 से लेकर 8.65 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. सामान्य ग्राहक को 2 साल 2 दिन की FD पर 8.65 फीसदी, जबकि सीनियर सिटीजन को 2 साल से ऊपर और 3 साल तक की FD पर 9.10 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: सरकारी शेयरों के नाम रहा साल 2023, 17 पीएसयू स्टॉक्स ने दिया 100-100 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न