Aviation Data in September 2023: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को सितंबर 2023 के घरेलू एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस दौरान घरेलू यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में सालाना आधार पर 18.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और पिछले महीने कुल 1.23 करोड़ यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है.


पहले छह महीने में इतने यात्रियों ने की हवाई यात्रा


DGCA के डाटा के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2023 के बीच घरेलू एयर ट्रैफिक में 29.1 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है और कुल 11.28 करोड़ यात्रियों ने इस दौरान यात्रा की है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर अगस्त 2023 के डाटा की बात करें तो इस दौरान कुल 1.24 करोड़ यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया था, जो सितंबर 2023 में घटकर 1.23 करोड़ हो गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सितंबर 2019 में घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 1.15 करोड़ थी.


इंडिगो का बरकरार है दबदबा


घरेलू मार्केट की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो का दबदबा अभी भी बरकरार है. सितंबर में एयरलाइंस के मार्केट शेयर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 63.4 फीसदी तक पहुंच गया है. अगस्त में इसका मार्केट शेयर 63.3 फीसदी था. इस दौरान एयरलाइंस ने कुल 77.70 लाख पैसेंजर्स को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि मई में गो फर्स्ट के ऑपरेशन बंद होने के बाद से ही लगातार इंडिगो के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


जानें बाकी एयरलाइंस का क्या है हाल?


टाटा ग्रुप की विस्तारा ने एयर इंडिया को मार्केट शेयर के मामले में पछाड़ते हुए सितंबर 2023 की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस बन गई है. कंपनी का मार्केट शेयर इस महीने 10 फीसदी रहा और कुल 12.29 लाख लोगों ने विस्तारा की सेवाओं का लाभ उठाया है. वहीं एयर इंडिया का मार्केट शेयर इस महीने बिना किसी बदलाव के 9.8 फीसदी रहा है और कुल 11.97 लाख लोगों ने एयरलाइंस की सेवाओं का लाभ उठाया है. एयर एशिया का सितंबर 2023 में मार्केट शेयर 6.7 फीसदी और अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.2 फीसदी रहा है. वहीं स्पाइस जेट का मार्केट शेयर इस महीने 4.4 फीसदी रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: कच्चा तेल हुआ महंगा, लेकिन लखनऊ से गुरुग्राम तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के रेट