मुंबई: वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों के बीच वित्तीय शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 173 अंकों से अधिक गिर गया. सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 36,526.22 के निचले स्तर तक गया और फिलहाल 173.77 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटकर 36,563.92 पर कारोबार कर रहा था.

इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक गिरावट हुई

एनएसई निफ्टी 39.05 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,774.40 पर था. सेसेंक्स में दो प्रतिशत के साथ इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक गिरावट हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाइटन, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर सन फार्मा, भारती एयरटेल, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, बजाज ऑटो और इंफोसिस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

एनएसई निफ्टी 1.01 प्रतिशत चढ़कर 10,813.45 पर बंद हुआ

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 408.68 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 36,737.69 पर, और एनएसई निफ्टी 107.70 अंक या 1.01 प्रतिशत चढ़कर 10,813.45 पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे. और शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 212.77 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.

व्यापारियों के अनुसार घरेलू बाजार, वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से प्रभावित हुए और साथ ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर भी निवेशकों में चिंता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें.

Vikas Dubey Encounter: प्रियंका गांधी बोलीं- अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

जिसे निहत्थे गार्ड ने पकड़ा, उसे STF नहीं संभाल पाई? विकास दुबे के एनकाउंटर पर क्यों उठ रहे सवाल? जानिए