नई दिल्लीः आम चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले आज बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 140 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 300 अंक ऊपर नीचे हुआ.

अंत में सेंसेक्स 140.41 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 39,249.08 अंक का उच्चस्तर और 38,903.87 अंक का निचला स्तर भी छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.84 फीसदी चढ़ा. सनफार्मा, बजाज आटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, एचडीएफसी, वेदांता, एलएंडटी, कोटक बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयर 2.92 फीसदी तक बढ़त में रहे.

गिरने वाले शेयर वहीं दूसरी ओर यस बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.34 फीसदी तक की गिरावट आई. जानकारों ने कहा कि ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए के सत्ता में दोबारा आने का अनुमान लगाया गया है जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,185.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,090.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

राहुल गांधी के खिलाफ याचिका पर फैसला सुरक्षित, PM को लेकर आपत्तिनजक भाषण देने का आरोप

विपक्षी दलों को झटका: EC ने काउंटिंग से पहले VVPAT-EVM के मिलान की मांग को ठुकराया पश्चिम बंगाल हिंसाः सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह को दी राहत, 28 मई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक