Blue Chip Shares Disappoint Investors: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2022 शानदार रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी जैसे इंडेक्स में भले ही बीते साल के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया हो लेकिन इसके बावजूद कई सेक्टर के स्टॉक्स ने गजब की तेजी दिखाई है. तो बीते 10 सालों में निफ्टी 5860 अंकों से  बढ़कर 18270 पर ट्रेड कर रहा है. यानि निफ्टी में 211 फीसदी का उछाल आ चुका है. बात करें सेंसेक्स की तो 10 साल पहले 19290 पर ट्रेड कर रहा अब 61,337 पर ट्रेड कर रहा है. मतलब सेंसेक्स में भी 218 फीसदी का उछाल आ चुका है. 


10 साल पुराने भाव के नीचे


लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो सेंसेक्स निफ्टी में इतना ज्यादा उछाल आने के बावजूद अपने 10 साल पुराने प्राइस के नीचे या फिर मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि इंडेक्स में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. ऐसे ही कुछ दिग्गज कंपनियों पर नजर डालते हैं. 


कोल इंडिया - ओएनजीसी ने किया निराश


सबसे पहले बात करें सरकारी कंपनी कोल इंडिया की. आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि 10 वर्ष पूर्व कोल इंडिया का शेयर 355 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब ये शेयर 224 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. 10 साल पुराने प्राइस लेवल से 37 फीसदी नीचे. इसका अर्थ ये हुआ कि बाजार में आई तेजी में कोल इंडिया के शेयर ने हिस्सा ही नहीं लिया. 10 साल पहले ONGC का शेयर 200 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था अब 147 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि ओएनजीसी के स्टॉक ने 10 सालों में नेगेटिव रिटर्न दिया है. 


FD से भी कम रिटर्न


10 वर्ष पूर्व टाटा मोटर्स का शेयर 303 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 421 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर ने 10 सालों में 28 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है. 10 वर्ष पूर्व रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन यानि आरईसी 88 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और अभी केवल 110 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 10 सालों में केवल 25 फीसदी का रिटर्न मिला है. इससे ज्यादा तो बैंक एफडी में रिटर्न मिल जाता. एनटीपीसी का शेयर 10 साल पहले 129 रुपये पर ट्रेड कर रहा था अब 169 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि निवेशकों को केवल 31 फीसदी का रिटर्न मिला है. इंडियन ऑयल का शेयर 10 साल पहले 43 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 77 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


इन शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न


जबकि इसी अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बजाज फाइनैंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और अडानी इंटरप्राइजेज समेत अडानी समूह के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. सरकारी बैंक जो एनपीए के दबाव में खराब प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने हाल के दिनों में शानदार रिटर्न दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: 2022 में स्टॉक एक्सचेंज के इस Darling Stock ने सभी शेयरों को दी मात, 80 दिनों के भीतर दिया 7 गुना से ज्यादा रिटर्न!