Stock Market Closing On 8 May 2024: पूरे दिन भारी उठापटक देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ है. हालांकि पिछले दो सेशन से गिरावट के कासमना कर रहे मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. आज के सत्र में एनर्जी और ऑटो शेयरों में भी खरीदारी रही. इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स 46 अंकों की गिरावट के साथ 73,466 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फ्लैट क्लोज हुआ है.  


बीएसई मार्केट कैप 400 लाख करोड़ के पार


आज के कारोबार में बाजार में तेजी रहने के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 400 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 400.85 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में मार्केट कैप 398.43 लाख करोड़ रुपये था. यानि आज के कारोबार में मार्केट कैप में 2.42 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. बाजार में जिन 3926 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई उसमें 2133 शेयर्स गेती के साथ बंद हुए और 1661 शेयर्स में गिरावट रही.   


सेक्टर का हाल


आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, र्यल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि बैंकिंग, आईटी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज के सत्र में रौनक लौट आई. मिडकैप इंडेक्स 361 अंकों के उछाल के साथ 50 हजार के पार 50036 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 94 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 स्टॉक्स तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


टाटा मोटर्स का शेयर 2.43 फीसदी, पावर ग्रिड 2.25 फीसदी, एनटीपीसी 1.89 फीसदी, एलएंडटी 1.53 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.41 फीसदी, नेस्ले 1.19 फीसदी, रिलायंस 1.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि एशियन पेंट्स 2.31 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.76 फीसदी, एचयूएल 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Loksabha Elections 2024: राहुल गांधी को लेकर वित्तमंत्री सीतारमण क्यों बोलीं - 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे'