Stock Market Closing On 24 May 2024: गुरुवार की बड़ी तेजी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में  भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार के बाद फ्लैट क्लोज हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही थी लेकिन उठापटक के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी फ्लैट बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 75,410 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंकों की गिरावट का साथ 22,957 अंकों पर बंद हुआ है. इससे पहले आज के सत्र में सेंसेक्स 75,636 और निफ्टी पहली बार 23000 के लाइफटाइम हाई को पार करने में सफल रहा था.  

मार्केट कैप में मामूली गिरावट

भारतीय शेयर बाजार के फ्लैट ट्रेड करने के चलते लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 419.83 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 420.22 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 39000 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 75,410.39 75,636.50 75,244.22 -0.01%
BSE SmallCap 47,996.45 48,353.57 47,976.35 -0.20%
India VIX 21.71 21.90 20.59 1.54%
NIFTY Midcap 100 52,424.45 52,731.30 52,324.40 0.01%
NIFTY Smallcap 100 16,883.00 17,035.20 16,865.05 -0.17%
NIfty smallcap 50 7,783.05 7,842.80 7,772.40 0.06%
Nifty 100 23,980.10 24,060.75 23,926.40 -0.01%
Nifty 200 12,981.65 13,028.75 12,953.85 -0.01%
Nifty 50 22,957.10 23,026.40 22,908.00 -0.05%

सेक्टर का हाल 

आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, एनर्जी और ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉत्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के मिडकैप स्टॉक्स का इंडेक्स मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 9 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 21 गिरावट के साथ बंद हुए. 

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक 1.64 फीसदी, भारती एयरटेल 1.12 फीसदी, एल एंड टी 1.11 फीसदी, एनटीपीसी 0.68 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.61 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एशियन पेंट्स 1.21 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.18 फीसदी, आईटीसी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Top 5: शेयर बाजार के 'पांच पांडव' जो बने शानदार उछाल और रिकॉर्ड तेजी के सूत्रधार