Stock Market Closing: एक दिन की तेजी के बाद आज मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 54,208.53 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 19.00 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,240.30 के लेवल पर बंद हुआ है.


17 स्टॉक्स में रही बिकवाली
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से आज 17 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. वहीं, 13 शेयर्स में खरीदारी रही है. आज पॉवर ग्रिड के स्टॉक 4 फीसदी फिसलकर टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एसबीआई, भारती एयरटेल, एलटी, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, ICICI Bank, Titan, इंफोसिस, एचडीएफसी समेत कई शेयर्स में बिकवाली देखने को मिली. 


हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स
इसके अलावा गेनर शेयर्स की बात करें तो इसमें अल्ट्रा केमिकल के अलावा एचयूएल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, मारुति, डॉ रेड्डी, एमएंडएम, कोटक बैंक, टीसीएस और HDFC Bank हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 


किन सेक्टर्स में रही तेजी?
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार के बाद फार्मा, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 


किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
आज के बिकवाली वाले सेक्टर्स की लिस्ट में ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक सेक्टर शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें:
TDS Check: आपके एंप्लॉयर ने कितना किया TDS डिडक्शन, खुद चेक करने का यहां है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस


Indian Railway Rules: ट्रैवलिंग डेट में हो गया है बदलाव, रिजर्वेशन कैंसिल करने के बजाए बदले यात्रा की तारीख!