नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 103 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 5 महीने के उच्च स्तर 28,864.71 पर बंद हुआ है. पिछले साल 8 सितंबर के बाद यह सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी की वजह से निफ्टी 8900 के पार बंद होने में कामयाब रहा. आरआईएल का शेयर आज की आज 11 फीसदी की तेजी की बदौलत 8 साल के उच्च स्तर पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखी गई जिसमें बीएसई का मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6-0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं. वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.6 फीसदी नीचे आकर बंद हुआ है.

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार? आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103.12 अंक यानी 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 28,864 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19.05 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 8,926 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.

सेक्टरवार प्रदर्शन चढ़ने वाले सेक्टर्स में बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.8 फीसदी बढ़कर बंद, बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,868.5 के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट वाले सेक्टर्स में निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है. बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट रही.

निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयरों में आज तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार खत्म हुआ और बाकी के 31 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज 11.17 फीसदी की उछाल के साथ 1207.5 रुपये पर बंद हुआ है. रिलायंस जियो के लिये चार्ज स्कीम पेश किये जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 8 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. आइडिया सेल्युलर में 5.17 फीसदी का उछाल देखा गया है. एक्सिस बैंक 4.1 फीसदी, आइडिया सेल्युलर 3.9 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.9 फीसदी, कोल इंडिया 2.75 फीसदी और हीरो मोटो 1.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए.

निफ्टी के गिरने वाले दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, अंबुजा सीमेंट, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टीसीएस, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स 3.4-1.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, टाइटन, पेज इंडस्ट्रीज, बीईएल और अशोक लेलैंड सबसे ज्यादा 6.6-2.9 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में आईटीडी सीमेंटेशन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मन इंडस्ट्रीज, मार्कसंस फार्मा और मोनेट इस्पात सबसे ज्यादा 6.6-4.6 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं.