नई दिल्लीः पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से खरीदारी का सपोर्ट बने रहने से आज सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त लेकर तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर 34,445.75 पर बंद हुआ. यह पांच फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 34,757.16 पर बंद हुआ था.निफ्टी भी 10,550 के स्तर के पार जाकर बंद हुआ.
क्यों दिखी बाजार में तेजी वॉल स्ट्रीट के शुक्रवार को तेजी में बंद होने से एशियाई और यूरोपीय बाजारों में धारणा को बल मिला जिससे घरेलू बाजार भी मजबूत हुए. पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 322.65 अंक की मजबूती लेकर बंद हुआ था.
कैसा रहा बाजार बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 34,225.72 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान यह 34,483.39 के उच्चतम स्तर तक गया और अंतत: 303.60 अंक यानी 0.89 फीसदी मजबूत होकर 34,445.75 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.55 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त लेकर 10582.60 पर बंद हुआ.
सेक्टोरियल इंडेक्स बीएसई के सेक्टोरियल इंडेक्स में रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, इंफ्रा, मेटल, पावर, तेल और गैस, पीएसयू और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में 3.30 फीसदी तक की तेजी रही. शुरुआती डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1514.03 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 486.32 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे थे.