Senior Citizen Fixed Deposit Rate : अगर आप सीनियर सिटीजंस (Senior Citizen) है, और अपने पैसे को निवेश करने के बारे में प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. देश की कुछ बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपाजिट (Senior Citizen Fixed Deposit) पर शानदार ब्याज ऑफर कर रही है. इसमें निवेश करना बेहद सुरछित माना गया है. जानिए किस बैंक में कितना ब्याज मिल रहा है. इस खबर में आपको कई बैंको के FD पर ब्याज के बारे में एक साथ जानकारी दी जा रही है. जिससे आप अपने लिए सही बैंक का चयन कर सकते है.. जानिए क्या है पूरी डिटेल्स....


क्या होती है फिक्स्ड डिपॉजिट 


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, आप अपना पैसा एक मुस्त बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) कर सकते है. जिस पर आपको हर साल ब्याज का लाभ मिलता है. इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसमें सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज मिलता है.


इतना मिल रहा ब्याज


RBI की तरफ से महंगाई को नियंत्रित करने के लिए पिछले साल से अब तक कई बार रेपो रेट में बदलाव हुआ है. ऐसे में बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर लुभावनी स्कीम आपको उपलब्ध कराती है. इसमें चाहे एक्सिस बैंक हो, केनरा बैंक या फिर पंजाब नेशनल बैंक सभी बैंक बढ़ती एफडी के बीच कई अवधियों पर 8 प्रतिशत या उससे अधिक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी या उससे अधिक की ब्याज दिया जा रहा है.


इस आयु वर्ग के लोग होते है वरिष्ठ 


इस स्कीम के लिए आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक 80 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए. इन लोगों को देश में वरिष्ठ नागरिक माना जाता है. अति वरिष्ठ नागरिक वह है जिसकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है.


एक नजर में देखें FD पर 8 फीसदी से अधिक रिटर्न



  • Punjab National Bank - सुपर सीनियर सिटीजन को 666 दिन की एफडी पर 8.05 फीसदी का रिटर्न मिलता है.

  • Axis Bank - वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 30 महीने से कम की एफडी पर 8.01 फीसदी ब्याज मिलता है.

  • DCB Bank -  वरिष्ठ नागरिकों को 700 दिनों से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर 8.35 फीसदी रिटर्न मिलता है. 

  • IDFC First Bank - इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 18 महीने–1 दिन–3 साल की एफडी पर 8 फीसदी रिटर्न दिया जा रहा है.

  • Yes Bank - इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 25 महीने की एफडी पर 8 फीसदी और 35 महीने की स्पेशल एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज देता है.

  • वही प्राइवेट बैंक HDFC Bank और ICICI Bank में वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. 

  • Canara Bank में वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की एफडी पर 7.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें - 


India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी जारी, अब 573 बिलियन डॉलर पहुंचा रिजर्व, RBI ने दी जानकारी