Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के लिए राहत की खबर है. शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने वोडाफोन आइडिया पर सरकार के बकाये रकम को इक्विटी  में बदलने की मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया पर कुल 1.92 अरब डॉलर के बकाये रकम को शेयर में बदला जाएगा. 


केंद्र सरकार ने बीते साल कर्ज के बोझ तले डूबी टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिए बकाये एजीआर पर ब्याज के रकम को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी थी. माना जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया को डूबने से बचाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया था. सेबी ने सरकार को फाइनैंशियल इवेंस्टर के तौर पर कंपनी में हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है. सेबी ने इस फैसले की जानकारी संचार मंत्रालय को दे दी है. 


सरकार ने बेलआउट पैकेज के साथ वोडाफोन आइडिया को लगातार फंड जुटाने के लिए कहती रही है. इसी के मद्देनजर 21 अक्टूबर, 2022 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है जिसमें माना जा रहा है कनवर्टिबल डिबेंचर ( Convertible Debenture) जारी कर पैसे जुटाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. जिससे कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार के साथ 5जी सेवा को लॉन्च कर सके. 


वोडाफोन आइडिया (Vi) ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि शुक्रवार 21 अक्टूबर, 2022 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एक वेंडर को शेयरों में कनवर्ट करने वाले कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर चर्चा की जाएगी.  


मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के खत्म होने पर वोडाफोन आइडिया पर 1.98 लाख करोड़ रुपये कर्ज बकाया था. स्पेक्ट्रम भुगतान के मद में 1.16 लाख करोड़ रुपये कंपनी पर बकाया है. वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर 15,200 करोड़ रुपये बकाया है.  


ये भी पढ़ें 


Diwali 2022 Stock Picks: ये हैं कोटक सिक्योरिटिज के फंडामेंटल मुहूर्त शेयर पिक्स, दे सकते हैं मोटा रिटर्न