SBI RD vs Post Office RD: वैसे तो मार्केट में सेविंग के लिए कई ऑप्शन मौजूद है, लेकिन आज भी बहुत से लोग हैं जो रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. आरडी स्कीम के तहत आप बैंकों के अलावा डाकघर में भी खाता खुलवा सकते हैं. रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि आरडी खाते में जमा करनी पड़ती है. इस राशि पर बैंक या पोस्ट ऑफिस तय ब्याज देते हैं. वहीं मैच्योरिटी पर ग्राहकों को एकमुश्त मोटा फंड प्राप्त होता है. अगर आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में से किसी एक में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको दोनों की ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जानते हैं ग्राहकों की लिहाज से कौन सी स्कीम ज्यादा बेहतर है.


SBI की आरडी स्कीम-


भारतीय स्टेट बैंक रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहक 1 साल लेकर 10 साल की अवधि तक निवेश कर सकते हैं. फिलहाल बैंक सीनियर सिटीजन को आरडी स्कीम के तहत 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में 1 से 2 साल की अवधि तक की आरडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 6.80 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं दो से तीन साल की आरडी पर सामान्य लोगों को 7.00 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. 3 से 4 साल की आरडी स्कीम पर 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.00 फीसदी और 5 से 10 साल की आरडी स्कीम पर सामान्य लोगों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.00 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.


पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम-


पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहकों को 5 साल के लिए निवेश करने का मौका मिलता है. बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में सीनियर सिटीजन को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है. पोस्ट ऑफिस 5 साल की आरडी स्कीम पर अपने सभी ग्राहकों को 6.5 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस योजना के तहत सिंगल या ज्वाइंट खाता खुलवाया जा सकता है.


कौन सी स्कीम है ज्यादा बेहतर


अगर पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की आरडी स्कीम की तुलना करें तो दोनों ही शानदार बचत योजनाएं है, लेकिन ब्याज दर के हिसाब से एसबीआई आरडी स्कीम बेहतर स्कीम है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो एसबीआई की आरडी स्कीम पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Income Tax Return: टैक्सपेयर्स को आईटी विभाग ने दी चेतावनी, तुरंत करें ये जरूरी काम वरना ITR हो जाएगा इनवैलिड