SBI Simply Click Card Partners : नए साल 2023 की शुरुआत से ही देश भर में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. कुछ बैंक अपने कामकाज के तरीके में बदलाव कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी कल से अपने एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है. अगर आप भी इस कार्ड को उपयोग करते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. जानिए SBI ने क्या बदलाव करने जा रहा है. 


क्या होगा बदलाव 


एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के अनुसार, एसबीआई बैंक (SBI Bank) और पेमेंट सर्विस विंग एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने सिंपलीक्लिक कार्डधारकों के लिए नियमों में बदलाव किया है. यह बदलाव 6 जनवरी, 2023 से प्रभावी होने जा रहा है. यह नया नियम वाउचर और रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडेम्पशन को लेकर है. सिंपलीक्लिक कार्ड धारक जिन्हें क्लियरट्रिप वाउचर जारी किया जाता है, उन्हें अब इसे सिंगल ट्रांजैक्शन में रिडीम करना होगा. सिंपलीक्लिक कार्डधारकों को स्पेंड माइलस्टोन तक पहुंचने पर क्लियरट्रिप वाउचर जारी किया जाता है.


मिल रहे 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स


नए नियम के अनुसार, आपको Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियमों में बदलाव किया गया हैं. इस कार्ड के जरिए 1 जनवरी, 2023 से Amazon.in पर किए खर्च पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स के बजाय 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं. इसमें Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner, Lenskart और Netmeds पर खर्च करने पर कार्ड पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते रहेंगे.


ये है बेनिफिट


कार्ड के जरिए 1 साल में 1 लाख या 2 लाख रुपया खर्च करने पर Cleartrip का 2000 ई-वाउचर मिलता है. इस कार्ड की रिन्यूअल फीस 499 रुपये है. वही एक साल में 1 लाख रुपये स्पेंड करने पर रिन्यूअल फीस रिवर्स कर दी जाएगी. हालांकि यह एनुअल फीस सिर्फ वन टाइम है.


यह भी पढ़ें-


Space Tech Startups India: स्‍पेस टेक स्टार्टअप्‍स को मजबूत बनाने के लिए इसरो और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाया हाथ