SBI Share Price Update: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों से बाजार को निराश किया है. इस तिमाही में बैंक के मुनाफे में कमी आई है. जिसका खामियाजा बैंक के शेयर को सोमवार 8 अगस्त, 2022 के कारोबारी सत्र के दौरान उठाना पड़ा. एसबीआई का शेयर 2.1 फीसदी के गिरावट के साथ 520 रुपये पर क्लोज हुआ है. बावजूद इसके ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों को एसबीआई के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
एसबीआई के शेयर पर बुलिशआपको बता दें पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एसबीआई के शेयर पर अपने टारगेट को 615 रुपये से बढ़ाकर 660 रुपये कर दिया है. एचएसबीसी ने 600 रुपये से बढ़ाकर 630 रुपये, मार्गन स्टैनले ने 580 रुपये से बढ़ाकर 620 रुपये, जेफ्फरीज ने 620 से बढ़ाकर 630 रुपये, Nomura ने 665 रुपये बरकरार रखा है और आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने 673 रुपये के लक्ष्य को बरकरार रखा है. मार्गन स्टैनले ने कहा है कि एसबीआई का वैल्यूएशन बहुत आकर्षक नजर आ रहा है.
एसबीआई ने पहली तिमाही के नतीजों का जो ऐलान किया है उसमें बैंक के मुनाफे में 6.07 फीसदी की कमी आई है और ये घटकर 6,504 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 31,196 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल के मुकाबले 12.87 फीसदी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Gold Prices Today: 36 फीसदी सस्ता मिल रहा सोना! जानें सोने की कीमत और डिटेल्स