नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अक्सर ऐसी योजनाएं लाता रहता है जिनसे देश के नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि अब देश में क्लीन फ्यूल बेस्ड व्हीकल जैसे कि इलेक्ट्रिर व्हीकल की मांग बढ़ रही है और इनके लिए लोगों की रुचि भी तेजी से बढ़ रही है हालांकि इनके लिए अभी तक किसी लोन की व्यवस्था नहीं थी. अब एसबीआई ने ये काम शुरू कर दिया है यानी देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन देने की शुरुआत कर दी है. यहां पर आप एसबीआई के इस 'ग्रीन कार लोन' के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.


कैसे लिया जा सकता है ये ग्रीन लोन
एसबीआई इस लोन सेगमेंट के जरिए ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन ऑफर कर रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक फाइनेंस किया जा सकता है.


कितनी होगी एसबीआई के इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन की ब्याज दर
अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एसबीआई के ग्रीन लोन पर ब्याज दर सामान्य ऑटो लोन से 0.20 फीसदी कम होगी.


किन दस्तावेजों की होगी जरूरत




  • एसबीआई के ग्रीन लोन को लेने के लिए पिछले 6 महीने की बैंक स्‍टेटमेंट, 2 पासपोर्ट फोटो की सबसे पहले जरूरत होगी.

  • आईडी कार्ड के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी.

  • इसके अलावा इनकम क्लास के लिए लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 वगैरह लगेंगे.

  • व्‍यापारी वर्ग या अन्‍य के लिए 2 साल का रिटर्न दिखाना जरूरी होगा.

  • कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात वगैरह के आधार पर लोन मिल सकेगा.


एसबीआई ये ग्रीन कार लोन इसलिए लेकर आया है कि जिससे उसके ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के प्रति आकर्षित हो सकें. इलेक्ट्रिक वाहन तुलनात्मक रूप से अन्य वाहन जैसे पेट्रोल कार और डीजल वाहनों की तुलना में महंगे होते हैं तो इनके लिए ऑटो कस्टमर्स में कुछ हिचक होती है, हालांकि एक बड़ा फर्क ये है कि लंबी अवधि में इनको चलाना फायदे का सौदा होता है और इनकी लागत कम होती है.

ये भी पढ़ें


अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़ेगी भर्तियों की रफ्तार, एजुकेशन, फाइनेंस, इंश्योरेंस मेंं मिलेंगीं नौकरियां


Aadhaar Card में घर बैठे अपडेट करा सकते हैं एड्रेस, बेहद आसान है प्रोसेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI