SBI News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर अपने ग्राहकों को बैंक में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देता रहता है. इसके साथ फ्रॉड या किसी भी तरह की साइबर गड़बड़ से भी सचेत करता रहता है. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एसबीआई लगातार बैंक की सर्विसेज के बारे में बताता रहता है. अब बैंक ने विदेश में अपने रिश्तेदारों या अपनों को पैसा भेजने की आसान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है. यहां पर आप इसके बारे में जान सकते हैं.


SBI का FXOUT प्लेटफॉर्म
एसबीआई ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि बैंक के इस एफएक्सआउट प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक ज्यादा आसानी से और ज्यादा तेजी से विदेश में पैसा भेज पाएंगे. इसके जरिए करीब 91 करेंसी में पैसा भेजने के प्रोसेस को बेहद आसान बनाया गया है. 



SBI की सभी ब्रांच से भेज सकते हैं पैसा
एसबीआई की सभी शाखाओं से यूएस डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, सिंगापुर डॉलर, कनेडियन डॉलर, यूरो और पाउंड के अलावा 91 करेंसी में आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और ये www.onlinesbi.com के जरिए रिटेल इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.


इंस्टेंट तरीके से भेजें 25,000 डॉलर तक
इस तरीके से आप 25,000 यूएस डॉलर या 18 लाख रुपये तक आसानी से इंस्टेंट तरीके से भेज सकते हैं. 214 देशों के लिए इस सुविधा का फायदा लिया जा सकता है और ये सर्विस बैंक के ग्राहकों के लिए 24X7 उपलब्ध है.


जरूरी बातें जानें
Fxout प्लेटफॉर्म के जरिए इस सुविधा का फायदा लेने के लिए ग्राहकों के अकाउंट का केवाईसी बैंक के पास होना जरूरी है. 
बेनिफिशियरी के बारे में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए भी कस्टमर्स बैंक की ब्रांच को विजिट कर सकते हैं.
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए fxout.gmuk@sbi.co.in पर मेल करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.  


ये भी पढ़ें


जानें आगे क्यों सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, US और चीन से कैसे जुड़ा है ये कारण


Stock Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 433 और निफ्टी 135 अंक फिसला