State Bank of India OTP Alert: भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग आजकल हर काम डिजिटल माध्यम (Digital Method) से करने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI) आदि का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में हर तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है. कुछ समय पहले ही देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए ओटीपी बेस्ड एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) की सुविधा शुरू की है.
लेकिन, हाल ही कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोग साइबर अपराधियों के चक्कर में फंसकर अपनी ओटीपी संबंधी जानकारी शेयर कर देते हैं. ऐसे में उन्हें करोड़ों रुपये का चूना लग जाता है. तो चलिए हम आपको एसबीआई द्वारा ग्राहकों को दी गई जानकारी के बारे में बताते हैं-
SBI ने ट्वीट कर दी जानकारीआपको बता दें कि हाल ही देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को ओटीपी फ्रॉड (OTP Fraud) के बारे में सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि शेयर करना अच्छा माना जाता है. लेकिन, ओटीपी शेयर करने पर आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अपनी निजी जानकारी और ओटीपी भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें.
ओटीपी (OTP) शेयर करने पर हो सकते हैं फ्रॉड के शिकारआजकल किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में कोई व्यक्ति अपने निजी जानकारी मांगता है तो भूलकर भी उसके साथ शेयर न करें. अगर कोई केवाईसी के नाम पर कॉल करके आपसे आधार पैन की जानकारी मांगता है तो ऐसा करने से बचें. आधार की जानकारी के जरिए वह आपकी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details) प्राप्त कर सकता हैं. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड के मामलों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए भूलकर भी ओटीपी आदि शेयर करने से बचें.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: रात के समय गाड़ी छूटने की रहती है चिंता, रेलवे आपको उठाने की लेगा जिम्मेदारी
IRCTC Special Tour: एक दिन में करें शिरडी का सफर, रेलवे के इस खास टूर पैकेज का ऐसे उठाएं फायदा