Money Saving Habits: बदलती जीवनशैली और बढ़ते खर्च के कारण आज के दौर में बचत करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. बहुत से लोगों की इनकम तो बढ़ी है पर उसी हिसाब से खर्च भी बढ़ रहा हैं. अक्सर लोग महीने के आखिर तक आते-आते अपनी जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड जैसी चीजों पर निर्भर हो जाते हैं. फिर महीने की सैलरी आने पर लिया गया उधार चुकाते हैं.

Continues below advertisement

अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो, इसका समाधान आपकी कमाई नहीं आपका खर्च करने के तरीके में बदलाव हो सकता है. कुछ आदतों को अपनी लाइफ में अपनाकर आप बचत की जर्नी शुरू कर सकते हैं. साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत होने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में....

1. OTT सब्सक्रिप्शन को सीमित करें

Continues below advertisement

बहुत से लोग अपनी जरूरत से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं और महीनों तक उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. हालांकि, हर महीने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की फीस लगती रहती है. इसलिए सिर्फ जरूरत के ओटीटी प्लेटफॉर्म को ही सब्सक्राइब करें. जिससे आपको पैसों की बचत होगी.

2. हर महीने के लिए बनाएं बजट

हर महीने के खर्च के लिए पहले से ही बजट बनाए और साथ ही उसका पालन भी करें. ऐसा करने से आप बहुत से खर्चों को सीमित कर सकते हैं. जिससे आपकी बचत बढ़ेगी और महीने के आखिर में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

3. इनकम बढ़ने के बावजूद भी खर्चे रखे सीमित

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि, लोगों की आमदनी बढ़ने से उनका खर्च भी बढ़ने लगता हैं. लाइफस्टाइल में बदलाव आते हैं. ये सारी चीजें भी जरूरी हैं, पर इनकम बढ़ने के साथ आपको अपने खर्च को सीमित रखने की कोशिश करनी चाहिए. इस छोटे से कदम से आपका बचत काफी बढ़ सकती हैं.   

4. खर्च करने से पहले एक बार विचार करें

किसी भी तरह का खर्च करने से पहले एक बार रूक कर दोबारा विचार करना चाहिए. क्या ये खर्च अभी जरूरी है, ऐसे सवाल खुद से पूछे. इसके बाद ही खर्च का फैसला करें. ऐसा करने से आपके बहुत से फिजूल खर्च खुद ही कम होने लगेंगे.  यह भी पढ़ें: देश के निर्यात में जबरदस्त उछाल, नवंबर में किया 38 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार