Top 30 Indian CEOs: भारत से कई ऐसे यंग और टायलेंट शख्स निकले, जिन्हें आज पूरी दुनिया जानती है. खासकर मल्टीनेशनल कंपनियों में शीर्ष रोल के लिए भारत के निवासी खूब पसंद किए गए. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई तक बड़े उदाहरण हैं. 


RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका की ओर से एक डेटा शेयर किया गया है, जिसके मुताबिक सत्य नडेला दुनिया के सीईओ के लिस्ट में मार्केट कैप के लिहास से सबसे धनी भारतीय मूल के सीईओ हैं. इनका कुल मार्केट कैप वेल्थ 1920 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर गूगल के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं, जिनकी कंपनी का मार्केट कैप वेल्थ 1209 अरब डॉलर है. 



तीसरे नंबर पर नोवार्टिस के सीईओ वसंत नरसिमहन हैं, जिनकी मार्केट कैप वेल्थ 182 अरब डॉलर है. चौथे नंबर पर एडोब के सीईओ शांतनु नारायन हैं, जिनकी कुल मार्केट कैप वेल्थ 162 अरब डॉलर है. पांचवे नंबर पर आईबीएम के अरविंद कृष्णा हैं, जिनकी एमकैप संपत्ति 122 अरब डॉलर है. 


अन्य 25 सीईओ की लिस्ट और उनकी मार्केट कैप वेल्थ 



  • स्टारबुक्स के सीईओ लक्ष्मण न​रसिंहन की वेल्थ 118 अरब डॉलर

  • वर्टेक्स ​फार्माक्यूटिकल्स के सीईओ रेस्मा केवलरामानी की संपत्ति 75 अरब डॉलर

  • माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मेहरोत्रा की वेल्थ 64 अरब डॉलर है.

  • कैडेंस डीजाइन सिस्टम के अनिरुद्ध देवगन की वेल्थ 53 अरब डॉलर है.

  • पालो आल्टो नेटवर्क के निकेश अरोरा के पास 51 अरब डॉलर की मार्केट कैप वेल्थ है.

  • वीएम वेयर के रंगाराजन रघुराम के पास 49 अरब डॉलर की वेल्थ है

  • इमर्सन इलेक्ट्रिक के सुरेंद्रलाल करसनभाई की एमकैप वेल्थ 48 अरब डॉलर है

  • माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी के गणेश मूर्ति के पास 45 अरब डॉलर की वेल्थ

  • अरिस्टा नेटवर्क के जयश्री उल्लाल के पास 42 अरब डॉलर की वेल्थ

  • रियल्टी आय निगम के सुमित रॉय के पास 41 अरब डॉलर

  • वेलटॉवर शंख के मित्राल के पास 36 अरब डॉलर की वेल्थ

  • इल्लुमनिया फ्रांसिस के डी सूजा की वेल्थ 33 अरब डॉलर

  • लोयेंडेलबेसेल इंडस्ट्रीज के भावेश वी पटेल के पास 31 अरब डॉलर

  • एनफेज एनर्जी के बद्रीनारायणन कोठंडारमन के पास 27 अरब डॉलर की वेल्थ

  • ANSYS के अजय गोपाल के पास 23 अरब डॉलर की वेल्थ

  • हबस्पॉट के सीईओ यामिनी रंगन के पास 19 अरब डॉलर की वेल्थ

  • जल निगम के उदित बत्रा के पास 19 अरब डॉलर की वेल्थ

  • जस्केलर के सीईओ जय चौधरी के पास 19 अरब डॉलर की वेल्थ

  • 16 अरब डॉलर की वेल्थ पर्किन एल्मर के प्रह्लाद सिंह के पास है

  • 14 बिलियन डॉलर की एम कैप वेल्थ नेटएप के जॉर्ज कुरियन के पास है


ये भी पढ़ें


Gautam Adani: अडानी ग्रुप को मिला सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 अरब डॉलर का लोन, 15 फीसदी उछले एंटरप्राइजेज के शेयर