Sampre Nutritions Stock Upper Circuit: आज हम आपको एक ऐसे छोटकू स्टॉक के बारे में बताने जा रहा है, जिसने बड़ा धमाल मचाया है. यहां Sampre Nutritions के शेयर की बात की जा रही है. यह कंपनी कन्फेक्शनरी आइटम्स जैसे कि टॉफी-चॉकलेट वगैरह बनाती है. सोमवार, 15 सितंबर 2025 को इसके शेयर फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि कंपनी के शेयर में लगातार 65 दिन से अपर सर्किट लग रहा है.
BSE की डेटा से पता चलता है कि कंपनी के शेयरों का अपर प्राइस बैंड 97.57 रुपये है, जबकि लोअर प्राइस बैंड 20.90 रुपये है. शेयरों के धीरे-धीरे बढ़ते प्राइस के चलते यह शेयर निवेशकों का पसंदीदा बन गया है. पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 250 परसेंट का रिटर्न दिया है. बीते शुक्रवार को Sampre Nutritions के शेयर 1.99 परसेंट के अपर सर्किट के साथ 95.66 रुपये पर बंद हुए.
शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी
शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 सैम्प्रे न्यूट्रिशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रेफरेंशियल आधार पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 5,50,000 या 5.50 लाख इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी थी. प्रमोटर ब्रह्मा गुर्बानी को इस अलॉटमेंट के तहत 5,00,000 शेयर और पब्लिक शेयरहोल्डर विशाल रतन गुर्बानी को 50,000 शेयर मिले हैं.
बीएसई फाइलिंग से यह भी पता चला है कि कंपनी को 45.375 रुपये प्रति वारंट के हिसाब से इक्विटी शेयर अलॉट किए गए, जो 2,49,56,250 या 2.49 करोड़ से अधिक है. कंपनी ने फाइलिंग डेटा के जरिए शेयर बाजार को जानकारी दी कि इस अलॉटमेंट के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल 21,00,68,550 से बढ़कर 21,55,68,550 रुपये हो गया है. इसमें 10 रुपये प्रति शेयर के 2,10,06,855 इक्विटी शेयर शामिल हैं.
कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर ने बीते पांच सालों में अपने निवेशकों को उनके निवेश पर 607 परसेंट से अधिक और बीते एक साल में 20 परसेंट से अधिक का मुनाफा कराया है. पिछले छह महीनों में शेयर बाजार में इस शेयर ने लगभग 250 परसेंट की बढ़त हासिल की है. सैम्प्रे न्यूट्रिशन्स के शेयरों में 2025 में 52 परसेंट से अधिक का उछाल आया है और पिछले एक महीने में इसमें 48.40 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सेशन में शेयर 8.21 परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
निवेशकों के लिए कमाई का तगड़ा मौका! इस हफ्ते ओपन हो रहे 5 कंपनियों के IPO, करा सकते हैं अच्छा मुनाफा