Samhi Hotels IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए सितंबर का महीना बहुत अच्छा है. पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ (IPO) आ चुके हैं. अब इस लिस्ट में सामही होटल्स का नाम भी शामिल होने जा रहा है. Goldman Sachs की निवेश वाली कंपनी का आईपीओ 14 सितंबर, 2023 को निवेश के लिए खुल सकता है.


अंग्रेजी पोर्टल लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस इश्यू में आप 14 से लेकर 18 सितंबर, 2023 के बीच निवेश कर सकते हैं. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 13 सितंबर, 2023 को खुलेगा.


कितना बड़ा होगा आईपीओ का साइज?


गुरुग्राम बेस्ड कंपनी सामही होटल्स (Samhi Hotels IPO) ने अभी तक अपनी आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है लेकिन कंपनी ने यह बताया है कि वह 1200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर (Fresh Share) जारी करने वाली है. पहले कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने का लक्ष्य तय किया था जिसे बाद में बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये दिया गया है. इसके अलावा इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर 1.35 करोड़ इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बेचेंगे. इसमें रिटेल निवेशक 14 सितंबर से 18 सितंबर के बीच निवेश कर पाएंगे. वहीं एंकर निवेशकों को 13 सितंबर से ही निवेश का मौका मिलेगा.


आईपीओ के अन्य डिटेल्स के बारे में जानें-


Samhi होटल्स ने इस आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल के लिए रिजर्व कर रखा है. वहीं 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व करके रखा गया है. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर, 2023 को होगा. वहीं जिन लोगों को सब्सक्रिप्शन मिलेगा उन्हें 26 सितंबर को डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं जिन निवेशकों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है उन्हें 25 सितंबर को रिफंड मिल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE पर 27 सितंबर, 2023 को होगी.


इश्यू के जरिए जुटाई रकम का क्या करेगी कंपनी?


फ्रेश शेयर के जरिए इकट्ठा हुई रकम का कंपनी कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. इसमें से 900 करोड़ रुपये को लोन वापस करने के लिए यूज किया जाएगा. वहीं बाकी बचे फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए यूज किया जाएगा. जून 2023 तक कंपनी पर कुल 2,812.5 करोड़ रुपये का कर्ज था.



ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल की कीमत में फिर बढ़ोतरी, नोएडा प्रयागराज समेत यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल