JSW-MG Motor Joint Venture: जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल देश को एक बार फिर से मारुती मूमेंट (Maruti moment) देना चाहते हैं. सज्जन जिंदल ने बुधवार को कहा कि जेएसडब्लू ग्रुप (JSW Group) और एमजी मोटर (MG Motor) का ज्वॉइंट वेंचर देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ठीक वही प्रभाव डालना चाहता है, जो कि मारुती ने 1984 में किया था. उन्होंने कहा कि देश की इलेक्ट्रिक वेहिकल इंडस्ट्री (Electric Vehicle Industry) में बड़े बदलाव के लिए जेएसडब्लू ग्रुप और चीन की एसएआईसी मोटर (SAIC Motor) के स्वामित्व वाली कंपनी एमजी मोटर ने हाथ मिलाया है. 


मारुती की सफलता को दोहराना चाहते हैं सज्जन जिंदल 


ज्वॉइंट वेंचर का ऐलान करते हुए सज्जन जिंदल ने मुंबई में कहा कि साल 1984 में मारुती ने भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बदलकर रख दिया था. हम एमजी के साथ मिलकर इस सफलता को दोहराना चाहते हैं. हमारा जेवी भारत में ईवी सेक्टर को बदलकर रख देगा. मेरा सपना है कि हम ईवी इंडस्ट्री में मारुती की सफलता को दोहराएं. मारुती ने 40 साल पहले सस्ती और मजबूत कारें उतारकर देश को लोगों का कार मालिक बनने का सपना पूरा किया था.


सालाना प्रोडक्शन तीन गुना करने का फैसला किया


जेएसडब्लू और एमजी मोटर ने अपना सालाना प्रोडक्शन तीन गुना करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि एक साल के दौरान एमजी मोटर की उत्पादन क्षमता को एक लाख यूनिट से बढ़ाकर तीन लाख यूनिट किया जाएगा. दोनों कंपनियों ने दिसंबर, 2023 में साथ आने का फैसला किया है. जेएसडब्लू ग्रुप की इस ज्वॉइंट वेंचर में लगभग 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी. जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्लू स्टील देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी है. इसके अलावा भी ग्रुप का कारोबार कई सेक्टर में फैला हुआ है.


ईवी सेगमेंट में नया मॉडल साइबरस्टार किया लॉन्च


बुधवार को कंपनी ने ईवी सेगमेंट में एक नया मॉडल साइबरस्टार (Cyberster EV) लॉन्च किया है. इस मॉडल की मदद से ज्वॉइंट वेंचर ईवी सेक्टर में प्रीमियम कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश करेगा. एमजी मोटर ने भारत में दो इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किए हैं. इनमें से एक छोटी कार कॉमेट ईवी (Comet EV) है. इसके अलावा एक एसयूवी जेडएस ईवी (ZS EV) है.


ये भी पढ़ें


Share Market Closing: हल्की उछाल के साथ बंद हुए Sensex और Nifty, यूएस फेड रिजर्व की बैठक का दिखा असर