Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनकी यादगार पारियों और ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में प्यार मिलता है. क्रिकेट में तो उनके बल्ले का तूफान रिटायरमेंट के साथ थम गया. मगर, अब उन्होंने इनवेस्टमेंट की पिच पर धाकड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने 9 महीने पहले एक कंपनी में 5 करोड़ रुपये लगाए, जो अब लगभग 23 करोड़ रुपये हो चुके हैं. इस तरह से उनका आंकड़ा 9 महीने में 360 फीसदी रिटर्न का बनता है. आइए उनके इस निवेश के बारे में पूरी जानकारी ले लेते हैं. 


आजाद इंजीनियरिंग में लगाए थे 5 करोड़ रुपये 


सचिन तेंदुलकर ने 6 मार्च को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सोलूशंस प्रदान करने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह कंपनी एनर्जी, एरोस्पेस, डिफेंस और ऑयल एवं गैस सेक्टर में सेवाएं प्रदान करती हैं. आजाद इंजीनियरिंग ने हाल ही में बाजार में अपना आईपीओ लाया था. इसको मार्केट से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. सचिन तेंदुलकर के इस कंपनी में 4,38,210 शेयर हैं. 


और बढ़ सकती है सचिन की रकम 


हैदराबाद स्थित आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ (Azad Engineering IPO) अगले हफ्ते बाजार में लिस्ट होगा. कंपनी ने अपने आईपीओ में इश्यू प्राइस 524 रुपये रखा है. यदि इस रेट पर लिस्टिंग होती है तो सचिन तेंदुलकर का 5 करोड़ रुपये सीधा 22.96 करोड़ रुपये हो जाएगा. आईपीओ से सचिन को मल्टीबैगर रिटर्न मिल जाएगा. हालांकि, लिस्टिंग के दिन सबकी नजर इस कंपनी के शेयर की कीमत पर होगी. उसके बढ़ने-घटने से सचिन के रिटर्न भी ऊपर-नीचे जा सकते हैं. ग्रे मार्केट में इस 740 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रीमियम 65 फीसदी पर चल रहा है. उन्होंने 114.1 रुपये के मूल्य पर कंपनी के शेयर लिए थे.  


खिलाड़ियों ने इस कंपनी पर खूब लगाया है पैसा 


सचिन तेंदुलकर के अलावा यह कंपनी कई सारे खिलाड़ियों को खूब पसंद आई है. जैसे ही यह न्यूज मार्केट में आई थी कि सचिन ने आजाद इंजीनियरिंग में पैसा लगाया है, एक के बाद एक कई सारे खिलाड़ियों ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अपने पैसे इसमें निवेश किए. सचिन की एंट्री के 5 दिन बाद ही पीवी सिंधु (PV Sindhu), साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने आजाद इंजीनियरिंग में एक-एक करोड़ रुपये डाले थे. अब उनकी रकम भी 2.3 करोड़ रुपये हो चुकी है. उन्हें अपने निवेश पर 130 फीसदी रिटर्न मिला है. 


ये भी पढ़ें 


Google Employees: गूगल के इन 30 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, पहले ही हो चुकी है 12 हजार लोगों की छंटनी