RVNL Shares: नवरत्न रेलवे पीएसयू स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 143.3 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शनिवार को बताया कि उसने साउथ-सेंट्रल रेलवे के साथ 143.3 करोड़ रुपये के नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए समझौता पत्र (LOA) पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस प्रोजेक्ट में दक्षिणी रेलवे के सेलम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन शामिल है. कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, रेल विकास निगम लिमिटेड को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन काम के लिए दक्षिणी रेलवे से LOA मिला है. 

बढ़ेगी दक्षिण रेलवे की कैपेसिटी 

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत RVNL को सलेम जंक्शन - पोदनूर जंक्शन और इरुगुर - कोयंबटूर जंक्शन - पोदनूर जंक्शन इन सेक्शंस पर मौजूदा 1x25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम को और अधिक एडवांस्ड 2x25 केवी सिस्टम में बदलना है. इस अपग्रेडेशन से दक्षिण रेलवे की कैपेसिटी बढ़ेगी और 3,000 मीट्रिक टन माल ढुलाई के टारगेट को पूरा किया जा सकेगा. RVNL ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का काम 24 महीने में पूरा हो जाएगा और काम करने की लागत टैक्स सहित 143.3 करोड़ रुपये है. 

RVNL के शेयर

FY25 में कंपनी का रेवेन्यू अब तक अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन के बावजूद 20,000-22,000 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर RVNL के शेयर मामूली बढ़त के साथ 391.2 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है और 52 हफ्ते का लो लेवल 295.25 रुपये है. 

न्यूक्लियर एनर्जी स्पेस में भी आगे बढ़ने की तैयारी

कंपनी के प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो में रेलवे ट्रैक का कंस्ट्रक्शन, पटरियों का दोहरीकरण, विद्युतीकरण, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, प्रमुख और केबल-स्टे ब्रिज और संस्थागत बुनियादी ढांचे शामिल हैं. इस बीच, स्वच्छ ऊर्जा और स्थिरता की दिशा में एक रणनीतिक कदम के रूप में, RVNL न्यूक्लियर एनर्जी स्पेस में साझेदारी की भी संभावना तलाश रहा है.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जून में कंपनी की रूस की सरकारी स्वामित्व वाली परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटॉम के साथ अपने चल रहे मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, जैसे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) बनाने के लिए बात हुई. 

 

ये भी पढ़ें: 

कहीं भी किया हो निवेश...अब सिर्फ PAN नंबर से हो जाएगी सभी म्यूचुअल फंड्स की ट्रैकिंग