RVNL Offer For Sale: मल्टीबैगर शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड के ऑफर फॉर सेल को जबरदस्त रेस्पांस निवेशकों का मिला है. नॉन-रिटेल निवेशकों के निवेश के चलते आरवीएनएल का ऑफर फॉर सेल बेस साइज का 2.73 गुना सब्सक्राइब हो गया. निवशकों के इस रेस्पांस के बाद सरकार ने ऑफर फॉर सेल में ग्रीन शू ऑप्शन (Green Shoe Option) के विकल्प को भूनाने का फैसला किया है. शुक्रवार 28 जुलाई, 2023 को रिटेल निवेशक रेल विकास निगम लिमिटेड के ऑफर फॉर सेल में बोली लगा सकेंगे.
रेल विकास निगम लिमिटेड 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ये ऑफर फॉल सेल लेकर आई है. इस ओएफएस में आरवीएनएल ने 70,890,683 शेयर्स या 3.40% हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया था. साथ ही निवेशकों के भारी रेस्पांस मिलने पर अलग से 40,866,394 इक्विटी शेयर्स जो कि 1.96% हिस्सेदारी है ग्रीन शू ऑप्शन के तौर पर लाने का फैसला लिया था. नॉन-रिटेल निवेशकों की तरफ से भारी सब्सक्रिप्शन के बाद सरकार 1.96 फीसदी और ऑफर फॉर सेल में बेचेगी. शुक्रवार सुबह 9.15 से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक अलग से स्टॉक एक्सचेंज पर खुले विंडो में रिटेल निवेशक बोली लगा सकेंगे.
इससे पहले आरवीएनएल के ओएफएस लाने के सरकार के फैसले के चलते रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक में 6.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 134 रुपये से स्टॉक घटकर 126 रुपये पर क्लोज हुआ है. पर पिछले एक साल में आरवीएनएल के शेयर ने निवेशकों को 306 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. छह महीने में शेयर ने 72 फीसदी और 3 महीने में 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 30 रुपये के लेवल से स्टॉक सीधे 146 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा जो फिलहाल 126 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले तीन वर्ष में शेयर ने 556 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये फी पढ़ें