Ban On Russia Oil Import: रूस के तेल क्षेत्र पर लगाए गए व्यापक अमेरिकी प्रतिबंधों ने भारत में कच्चे तेल के प्रवाह को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने कहा है कि मार्च की आपूर्ति के लिए पर्याप्त कार्गो उपलब्ध नहीं है. इन प्रतिबंधों की घोषणा ऐसे समय में की गई जब भारत की तेल रिफाइनिंग कंपनियां मार्च के कार्गो के लिए बातचीत शुरू कर रही थीं.

अमेरिका ने 10 जनवरी को रूसी तेल पर व्यापक प्रतिबंध लगाया था

अमेरिका ने 10 जनवरी को रूसी ऊर्जा क्षेत्र को निशाना बनाते हुए व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. इनमें रूसी तेल उत्पादकों गैजप्रोम नेफ्ट और सर्गुटनेफ्टगास पर प्रतिबंध, रूसी ऊर्जा निर्यात में शामिल 183 जहाजों को काली सूची में डालना और दर्जनों तेल व्यापारियों, तेल क्षेत्र सेवा प्रदाताओं, टैंकर मालिकों और प्रबंधकों, बीमा कंपनियों और ऊर्जा अधिकारियों पर प्रतिबंध शामिल हैं.

BPCL का इस पर क्या कहना है 

बीपीसीएल के निदेशक (वित्त) वी रामकृष्ण गुप्ता ने बृहस्पतिवार को विश्लेषकों से बातचीत में कहा कि पिछले दो महीनों में जनवरी और फरवरी के लिए रूसी तेल की बुकिंग की गई थी लेकिन मार्च की आपूर्ति के लिए पर्याप्त कार्गो नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की आपूर्ति में रूसी तेल की हिस्सेदारी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 31 परसेंट से घटकर मार्च तिमाही में 20 परसेंट तक गिरने का अनुमान है.

बाजार में पर्याप्त तेल उपलब्ध है-बीपीसीएल

चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में अप्रैल 2024 में बीपीसीएल के द्वारा पंसंस्कृत किए गए कुल तेल में रूसी तेल की हिस्सेदारी 34-35 परसेंट थी. रूस से तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंका के बीच रामकृष्ण गुप्ता ने कहा कि बाजार में पर्याप्त तेल उपलब्ध है और कंपनी इस नुकसान की भरपाई के लिए पश्चिम एशियाई देशों का रुख कर सकती है.

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने रूसी तेल आयात पर कई तरह की बंदिशें लगा दी थीं. ऐसे में सस्ते दाम पर उपलब्ध रूसी तेल को भारतीय कंपनियों ने बड़े पैमाने पर आयात करना शुरू कर दिया था. कुछ वर्षों में ही देश की कुल तेल खरीद में रूस की हिस्सेदारी लगभग 40 परसेंट हो गई.

ये भी पढ़ें

Bank Holidays February: फरवरी में बैंक 14 दिन रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जानें बैंक हॉलिडे लिस्ट