Millionaires: देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़ रही है ऐसी खबरें आपने पहले कई बार सुनी होंगी. हालांकि अब एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो चिंता में डाल सकती है. ग्लोबल कंसल्टेंट हेनले एंड पार्टनर्स ने एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें बताया गया है कि साल 2022 में अभी तक रूस, चीन और भारत ने सबसे ज्यादा करोड़पतियों को खोया है. यानी इन 3 देशों में करोड़पतियों की संख्या में सबसे तेजी से कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इन 3 देशों में से रूस में 15,000, चीन ने 10,000 और भारत में 8000 करोड़पति बाहर चले गए हैं. 

हालांकि इससे पहले कोविड-19 महामारी के दौरान धनवानों की संख्या में कमी देखी गई थी पर हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल की अच्छी खासी संख्या थी. हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल वो होते हैं जिनके पास 10 लाख डॉलर से ज्यादा वैल्थ होती है. 

भारत से बड़ी संख्या में माइग्रेट हो रहे करोड़पति पर नए मिलेनियर्स भी आ रहेरिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में करोड़पतियों के माइग्रेशन से होने वाला नुकसान कम है क्योंकि देश बाहर जाने वाले धनवानों की तुलना में कहीं ज्यादा नए करोड़पति पैदा करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संपन्न व्यक्तियों के भारत लौटने का चलन भी है और एक बार देश में जीवन स्तर में सुधार होने के बाद, हम उम्मीद करते हैं कि धनी लोग बढ़ती संख्या में वापस चले जाएंगे. रिपोर्ट में ये उम्मीद भी जताई गई है कि भारत में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की संख्या साल 2031 तक 80 फीसदी बढ़ जाएगी. इसके आधार पर ये देश सबसे तेजी से बढ़ने वाले वैल्थ मार्केट्स में से एक होगा. 

चीन को हुआ बड़ा नुकसानचीन की बात करें तो Huawei 5G पर ऑस्ट्रेलिया, युनाइटेड किंगडम और अमेरिका में लगाई गई रोक का असर इस देश पर देखा जाएगा और ये चीन के लिए एक बड़ा झटका है. रिपोर्ट के मुताबिक हुआवेई चीन के हाई-टेक सेक्टर के ताज का सबसे बड़ा हीरा था. इसके दुनिया के सबसे बड़े टेक कंपनी के रूप में उभरने की उम्मीद थी लेकिन अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से इसके बिगड़ते रिश्ते लंबी अवधि के लिए चिंता का विषय हो चुका है. 

इन देशों में भी घटी करोड़पतियों की संख्याहॉन्गकॉन्ग, ब्राजील, मेक्सिको, यूके, सऊदी अरब और इंडोनेशिया कुछ और ऐसे देश हैं जहां से साल 2022 में सबसे ज्यादा करोड़पति बाहर चले गए हैं. धनवानों के बाहर जाने का ट्रेंड हाल के दशक में काफी ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि साल 2020 में कोविड महामारी के चलते इसमें कमी देखी गई थी लेकिन साल 2020 और 2021 में देशों के आधार पर इसे ट्रैक करना मुश्किल हो गया. ऐसा लॉकडाउन और ट्रेवल प्रतिबंधों के कारण हुआ. साल 2022 के अंत तक यूक्रेन से 42 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स के यूक्रेन छोड़ने का अनुमान है. ऐसे रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमला करने के कारण हुआ है.

इन देशों में बढ़े करोड़पतिसाल 2022 के दौरान यूएई, इजराइल, यूएस, पुर्तगाल, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ग्रीस और स्विट्जरलैंड में सबसे ज्यादा करोड़पतियों का आगमन हुआ है. पिछले दो दशकों यानी 20 साल में 80,000 करोड़पतियों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना घर बनाया है और साल 2020 में 3500 करोड़पतियों ने यहां एंट्री की है.

UAE में सबसे ज्यादा करोड़पति आए2022 में सबसे ज्यादा करोड़पतियों का आगमन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना है जिसके तहत करीब 4000 मिलेनियर्स के इस देश में जाने की संभावना है. ये अभी तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा साबित हो सकता है. मुख्य रूप से ये लोग रूस, भारत, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट से आ रहे हैं.

सिंगापुर शिफ्ट हो रहे हैं करोड़पतिमुख्य रूप से एशिया के करोड़पति आजकल सिंगापुर में काफी शिफ्ट हो रहे हैं. इसके तहक साल 2022 में करीब 2800 करोड़पतियों के सिंगापुर शिफ्ट होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें

Nifty Lifetime High: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, 18604 का स्तर किया पार; बाजार में उत्साह