मुंबई: डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. रुपया बुधवार की सुबह 72.91 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपये में यह गिरावट मंहगाई के दबाव के कारण आई है. यह गिरावट डॉलर के मुकाबले दर्ज की गई. मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपये शुरुआत की बुधवार को 72.78 प्रति डॉलर से हुई. देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे 25.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,439.01 पर था. निफ्टी भी लगभग इसी समय 10.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,298.25 पर कारोबार करता देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.29 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 37546.42 खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,340.10 पर खुला.