Rupee Vs Dollar: अमेरिकी करेंसी की तुलना में भारतीय करेंसी रुपया आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल रुपया 79.91 पर बंद हुआ था और आज 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.78 पर खुला है. रुपये में कल 13 पैसे की गिरावट देखी गई थी और आज ये हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.


रुपये पर क्यों आ रहा है असर
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले एशिया की बाकी करेंसी के कमजोर होने और विदेशी पूंजी बाजार से निवेशकों की निकासी का भी रुपये पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के कारण रुपये को कुछ समर्थन प्राप्त हुआ जिसके दम पर आज रुपया उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.


क्या कहते हैं जानकार
रिलायंस सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजे आने से पहले एशियाई और उभरते बाजार की मुद्राओं में कमजोरी के अनुरूप डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट कम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि रूस द्वारा यूरोप को गैस आपूर्ति में ताजा कटौती के बाद बाजार में जोखिम उठाने से बचने के माहौल के बीच रुपये में गिरावट आई.


डॉलर इंडेक्स, क्रूड और एफआईआई के आंकड़े
दुनिया की छह प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 फीसदी घटकर 106.98 रह गया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 फीसदी घटकर 104.23 डॉलर प्रति बैरल रह गया है. वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी जारी है. आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 436.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में हरियाली, सेंसेक्स में 450 पॉइंट का उछाल, निफ्टी 133 अंक चढ़कर 16800 के करीब



5G Spectrum Auction: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी तीसरे दिन भी रहेगी जारी, दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं