Rupee Vs Dollar: घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 78.27 पर कारोबार कर रहा था. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 78.33 पर बंद हुआ था.


6 पैसे की बढ़त पर आया रुपया
इंटर बैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.24 पर तेजी के साथ खुला, और फिर 78.27 के भाव पर आ गया, जो पिछले बंद मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपये के मुकाबले डॉलर में आज हल्की सुस्ती देखी जा रही है जिसका असर भारतीय करेंसी रुपये पर देखा गया है. आज भी विदेशी फंड्स की बिकवाली जारी रही जिसका असर रुपये के कारोबार पर देखा गया है. 


डॉलर एक्सचेंज फिसला
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की बढ़त सीमित हुई. इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 फीसदी फिसलकर 104.03 पर आ गया. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 113.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.


कैसे खुला आज शेयर बाजार
आज घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 740.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की उछाल के साथ 53,468.89 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 226.95 अंक यानी 1.45 फीसदी की उछाल के साथ 15,926.20 पर खुलने में कामयाब रहा है. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानें दिल्ली से अहमदाबाद, चेन्नई तक गोल्ड सिल्वर के रेट


Stock Market Opening: बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 53450 के पार, निफ्टी 16 हजार के करीब