Rupee at Record Low: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है और आज रुपया ऑलटाइम लो पर खुला है. आज डॉलर के मुकाबले रुपये में जबरदस्त गिरावट के बाद ये रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है. शुक्रवार को रुपया 80.90 रुपये प्रति डॉलर पर खुला था और आज ये 62 पैसे की गिरावट के साथ 81.52 पर खुला है.

शुरुआत में ही रुपया 81.55 प्रति डॉलर तक आ गिरागिरावट पर खुलते ही रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 81.55 तक आ गिरा और डॉलर के मुकाबले इसकी कमजोरी बढ़ गई है. ग्लोबल करेंसी में जारी भारी गिरावट रुपये के ऊपर भी निगेटिव असर डाल रही है. डॉलर के मुकाबले लगभग सभी मेजर करेंसी में बड़ी कमजोरी दर्ज की जा रही है. 

येन और युआन में जोरदार गिरावट से सेंटीमेंट खराबरुपये में जोरदार गिरावट ये दिखाती है कि इस समय विदेशी निवेशक एशियाई बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं और उनका रुख इन बाजारों के लिए निगेटिव है. एशियाई बाजारों के लिए दबाव एक बार फिर बढ़ रहा है और इसका मुख्य कारण है कि दो प्रमुख करेंसी गिरावट के दायरे में चल रही हैं. डॉलर की मजबूती के चलते येन और युआन दोनों करेंसी में जबरदस्त सुस्ती देखी जा रही है और ये निचले दायरे में जाती जा रही हैं.

US फेडरल रिजर्व के फैसले का असरचीन और जापान दोनों के बाजारों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का निगेटिव असर आ रहा है और इन बाजारों से डॉलर की खरीद बढ़ने के चलते दोनों देशों की करेंसी येन और युआन लाल निशान में फिसल गई हैं. इन दोनों करेंसी की गिरावट से एशियाई बाजारों का रुझान पता चल रहा है जो इनके साथ भारतीय करेंसी रुपये के लिए भी गिरावट का कारण बन रही है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 573 अंक टूटकर 57550 के नीचे खुला, निफ्टी 17200 से फिसला

Petrol Diesel Price: इस मेट्रो सिटी में आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में महंगा हुआ है क्या