Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया थोड़ी मजबूती के साथ कारोबार करती दिखाई दे रही है. कल के कारोबार में रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 79.74 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था और आज भी रुपया 79.76 के लेवल पर बना हुआ है. 


डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल का हाल
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.38 फीसदी गिरकर 106.32 पर रहा. इससे भी रुपये को थोड़ा सपोर्ट मिला है. अंतरराष्ट्रीय ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.25 फीसदी बढ़कर 104.49 डॉलर प्रति बैरल हो गया. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी जारी है.  


क्या कहते हैं जानकार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक, भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की है. इसमें कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और क्षेत्रीय मुद्राओं में आई मजबूती का भी योगदान रहा. परमार ने कहा कि इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की अहम बैठक होने वाली है जिसमें ब्याज दर में 0.75 फीसदी तक की बढ़ोतरी किए जाने का अनुमान बाजार ने लगाया हुआ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये को 79.30 के स्तर पर सपोर्ट है और 80.10 के करीब उसे रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.


शेयरखान बाय बीएनपी परिबा में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का मानना है कि रुपया अभी वैश्विक प्रभाव और महंगाई के असर में मिले-जुले रुख से लेकर नकारात्मक दायरे में ही बना रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट भी रुपये पर असर डाल सकती है. इसके अलावा विदेशी पूंजी की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों से भी रुपये का स्तर निर्धारित हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Adani Enterprises AGM 2022: गौतम अडानी ने कहा- भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटे, 70 अरब डॉलर का कर रहे हैं खर्च


Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 55850 के करीब, निफ्टी 16632 पर ओपन