Rupee Vs Dollar: आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की तेजी देखी जा रही है और ये एक महीने में पहली बार 79 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से ऊपर आया है. आज रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 78.95 पर खुला है जबकि कल रुपया 79.03 पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये के 79 के स्तर से लौटने को अच्छा संकेत समझा जा सकता है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 79.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो करीब चार हफ्ते का उच्चतम स्तर है. शुरुआती कारोबार में रुपया 78.87 रुपये तक ऊपर भी गया है और इस स्तर पर कारोबार कर रहा है.


क्या है रुपये में तेजी की वजह
इस तेजी का कारण वैश्विक बाजारों में डॉलर का कमजोर होना और कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में भारी तेजी, मजबूत पीएमआई आंकड़ों और निवेशकों के जोखिम लेने की सेंटीमेंट में सुधार से रुपया मजबूत हुआ.


कल के कारोबार में कैसी रही रुपये की चाल
कल के कारोबार के दौरान एक समय रुपया 79.00 के उच्चस्तर और 79.22 के निचले स्तर पर भी रहा. लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 79.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.


क्या कहते हैं जानकार
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी के मुताबिक निवेशकों के जोखिम लेने के सेंटीमेंट में सुधार, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई. इसके अलावा, भारत का मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ा जून के 53.9 की तुलना में जुलाई में बढ़कर 56.4 हो गया और इससे भी रुपये को सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और पॉजिटिव वैश्विक जोखिम लेने की धारणाओं का रुपये पर मिश्रित से लेकर सकारात्मक असर होगा. एफआईआई निवेश और कच्चे तेल की कमजोर कीमतें भी रुपये का समर्थन कर सकती हैं.


डॉलर इंडेक्स और कच्चा तेल
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के सामने डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.52 प्रतिशत गिरकर 105.34 पर आ गया. इंटरनेशनल ऑयल बेंचमार्क मानक ब्रेंट क्रूड भी 1.21 फीसदी गिरकर 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 58050 के नीचे फिसला, निफ्टी 17300 के ऊपर



Inflation: गर्मी बढ़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़े, इस साल रिटेल महंगाई दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान- क्रिसिल