Rupee Vs Dollar: आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट नजर आ रही है और ये 20 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में आज रुपये की चाल बेहद धीमी नजर आ रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूटकर 79.45 पर खुला है जबकि इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार 5 अगस्त को ये 79.25 पर बंद हुआ था. 


शुरुआती कारोबार में रुपया 79.54 तक गिरा
रुपये की शुरुआत तो गिरावट पर हुई ही है, आज ट्रेडिंग के पहले घंटे में ही ये 79.54 रुपये तक नीचे चला गया है. आज रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नीचे की तरफ 79.54 तक का लेवल छुआ है, वहीं ऊपर में देखें तो ये 79.44 प्रति डॉलर के स्तर तक गया है. 


करेंसी जानकारों का क्या है कहना
करेंसी के कारोबारियों ने कहा कि विदेशी फंड्स की आवक जारी रहने से रुपये की गिरावट को थामने में कुछ मदद मिली थी पर रुपये की ट्रेडिंग खुलने के समय इसमें बिकवाली बढ़ गई. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरकर 106.57 पर आ गया.


कूड, एफआईआई के आंकड़े
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 फीसदी बढ़कर 95.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,605.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. 


कैसे खुले आज बाजार 
आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 29.78 अंक यानी 0.051 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,417 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.00 अंक यानी 0.023 फीसदी की तेजी के साथ 17,401.50 पर खुला है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58400 के ऊपर तो निफ्टी 17400 के पार खुला


Air India का एलान: 10 बड़े एयरक्राफ्ट को 2023 की शुरुआत तक फिर सर्विस में लाएगी, दिल्ली-वैंकूवर रूट पर बढ़ाएगी फ्लाइट्स