नई दिल्लीः आज रुपये में शानदार तेजी देखने को मिली है और इसमें मजबूती का सिलसिला बरकरार है. आज डॉलर के मुकाबले 37 पैसे चढ़कर 17 महीने या पिछले 1.5 साल की नई उंचाई 65.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में अच्छी तेजी दिखाने में कामयाब हुआ है. कारोबारियों का कहना है कि सटोरियों व निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपये को सपोर्ट मिला है.

आज सुबह कारोबार शुरू होते ही रुपया 65.27 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है. कारोबार के दौरान 65.01 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई छूने के बाद यह 65.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है. यह शुक्रवार के मुकाबले 37 पैसे की तेजी दिखाता है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 65.41 पर बंद हुआ था. रुपये में इस साल की यह दूसरी सबसे बड़ी तेजी रही. यह इसका 17 महीने का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 28 अक्तूबर 2015 को यह 64.93 रुपये प्रति डॉलर बंद हुआ था.