रूपे कार्ड (RuPay Card) का इस्तेमाल करने वाले लोग अब बिना सीवीवी के भी भुगतान (CVV Less Payment) कर सकते हैं. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई (NPCI) ने रूपे कार्डधारकों के लिए पेमेंट करना आसान बनाने के लिए यह विकल्प शुरू किया है. हालांकि यह सुविधा सभी कार्डधारकों को नहीं मिलेगी.

ऐसे ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूपे ने अब अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए सीवीवी के बिना भुगतान का विकल्प शुरू किया है. एनपीसीआई के अनुसार, यह सुविधा उन प्रीपेड कार्डधारकों को दी जाएगी, जिन्होंने विक्रेता के ऐप या वेबपेज पर अपने कार्ड को टोकन किया है. बिना सीवीवी के पेमेंट वाले विकल्प में यह सुविधा दी गई है कि कार्डधारक को कोई पेमेंट करने के लिए अपने वॉलेट को एक्सेस करने या कार्ड के डिटेल्स को याद रखने की जरूरत नहीं होगी.

सुरक्षित है पेमेंट का यह तरीका

एनपीसीआई का कहना है कि ऐसा तभी होगा, जब कार्डधारक ने संबंधित ई-कॉमर्स सेलर प्लेटफॉर्म पर अपने कार्ड के लिए टोकन बनाया हो. टोकन व्यवस्था के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे की जगह कूट संख्या यानी टोकन नंबर का उपयोग किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक की यह व्यवस्था लेन-देन के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड का वास्तविक ब्योरा व्यापारियों के साथ साझा नहीं किया जाता है.

इस कारण दी गई सुविधा

सरकार रूपे कार्ड का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खुले बैंक अकाउंट के साथ लोगों को रूपे कार्ड दिए गए. हालांकि इसके बाद भी मास्टरकार्ड या वीजा की तुलना में रूपे कार्ड का इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है. सरकार रूपे कार्ड की संख्या के साथ-साथ इनका इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है. सीवीवी के बिना पेमेंट की सुविधा इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है.

देश से बाहर भी पेमेंट की सुविधा

एनपीसीआई रूपे कार्ड को देश से बाहर भी इस्तेमाल करना सहज बनाने में प्रयासरत है. एनपीसीआई डेबिट कार्ड की वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए लगातार नए गठजोड़ करने का प्रयास कर रहा है. अभी रूपे कार्ड डिस्कवर ऑफ द यूएस, डाइनर्स क्लब, जेसीबी ऑफ जापान, पल्स और यूनियन पे ऑफ चाइना के पीओएस पर स्वीकार किए जा रहे हैं.

किए जा चुके हैं ये गठजोड़

एनपीसीआई इस दिशा में काम कर रहा है कि रूपे कार्ड का अधिक जगहों पर इस्तेमाल हो सके, जिससे यह वीजा या मास्टरकार्ड का उपयोग करने वालों के बराबर पहुंच सकें. रूपे ने भारतीय नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने के लिए मार्च 2012 में डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज से गठजोड़ किया था. इसके अलावा रूपे कार्ड ने जुलाई 2019 में जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर रूपे जेसीबी ग्लोबल कार्ड पेश किया था.

ये भी पढ़ें: शॉर्ट टर्म में कमाई करा सकते हैं ये 10 शेयर, ChatGPT ने बताया बड़े काम का नुस्खा