Reliance AGM 2025 Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है आरआईएल के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी संबोधन शुरू हो चुका है जो निवेशकों और बाजार दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इसमें मुकेश अंबानी ने यह ऐलान किया है कि अगले साल यानी 2026 की पहली छमाही में जियो आईपीओ लिस्ट होगा. इससे साथ ही उन्होंने एआई को आधुनिक युग का कामधेनु बताया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि देश की जडीपी 10 प्रतिशत के रफ्तार से बढ़ सकती है. 

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

उन्होंने 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कृत्रिम मेधा (AI) को 'कामधेनु' बताते हुए कहा कि यह तकनीक उत्पादकता, दक्षता और मानवीय क्षमता को अकल्पनीय ऊंचाइयों तक ले जा रही है. अंबानी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा, जीनोमिक्स और एआई का संगम दुनिया को "अत्यधिक प्रचुरता और अत्यधिक किफायत" वाले नए युग की ओर ले जा रहा है. उन्होंने इसे भारत के लिए "तुरंत उपलब्ध अवसर" बताया, न कि दूर का सपना.

उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सहयोग ही साझा समृद्धि का रास्ता है. "आज एक देश की समृद्धि, दूसरे देशों की समृद्धि से गहराई से जुड़ी हुई है." अंबानी ने बताया कि जियो अब एआई को नया विकास इंजन बनाने जा रहा है और खुदरा से लेकर टेलीकॉम तक हर बिज़नेस में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए रिलायंस ने नई इकाई ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ लॉन्च की है, जिसका लक्ष्य है – "एआई को हर व्यक्ति और हर जगह तक पहुँचाना."

क्यों खास है यह AGM?

कंपनी ने एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए गूगल और मेटा जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी की है. अंबानी ने कहा कि रिलायंस का उद्देश्य एआई को केवल तकनीकी शक्ति न मानकर, आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने और भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का है.

खास तौर पर शेयर बाजार की नजर रिलायंस रिटेल के संभावित IPO और जियो से जुड़े बड़े ऐलानों पर है. माना जा रहा है कि रिटेल यूनिट का IPO भारत के स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है. पिछले दिनों SEBI ने नए IPO को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद से बाजार में कयास तेज हो गए हैं कि रिलायंस रिटेल के IPO का रास्ता अब और साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें: जिस पूर्व आरबीआई गवर्नर के समय हुई नोटबंदी, अब आईएमएफ ने उर्जित पटेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी