2000 Rupees Note Exchange Deadline: 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन करीब आ गई है, लेकिन अभी भी 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोटों को वापस करने की डेडलाइन और आगे बढ़ाएगा? मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई 2000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा सकता है. एक सीनियर अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर जानकारी दी है कि आरबीआई डेडलाइन बढ़ाने पर विचार कर रहा है.


सीनियर अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि डेडलाइन को बढ़ाने के पीछे वैसे तो कई कारण हैं, लेकिन उनमें से एक मुख्य कारण यह है कि बहुत से भारतीय विदेश में रहते हैं. ऐसे में इन NRI को एक महीने का और वक्त मिल जाएगा, जिससे वे आसानी से 2000 रुपये के नोट वापस बैंकों में जमा कर पाएंगे.


कितने नोट आ चुके हैं वापस


भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट वापस लेने का ऐलान किया था. केंद्रीय बैंक के मुताबिक 31 मार्च, 2023  कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे, जो 19 मई तक घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गए थे. वहीं एक सितंबर 2023 को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक कुल 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके थे. ऐसे में सितंबर की शुरुआत तक कुल 93 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में पहले ही आ चुके हैं. इसके बाद भी करीब 24,000 करोड़ रुपये के नोट बचे हुए हैं.


आरबीआई 100 फीसदी नोट की चाहता है वापसी


एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक की कोशिश है कि 2000 रुपये के 100 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ जाए. इसके लिए बैंक 2000 रुपये के नोट वापसी की डेडलाइन को आगे बढ़ा सकता है. इससे विदेशों में रहने वाले लोगों को कुछ वक्त मिल जाएगा और वह भी 2000 रुपये के नोट क बैंकिंग सिस्टम में वापस कर पाएंगे.


कैसे करें 2000 रुपये के नोट वापस


अगर आपके पास भी 2000 रुपये के पुराने नोट पड़े हैं तो आज ही इसे वापस करें. इसके लिए आप अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस जाए. वहां जाकर एक फॉर्म भरें. ध्यान रखें कि एक बार में केवल 20,000 रुपये तक की राशि को वापस किया जा सकता है. फॉर्म जमा कर दें और इसके बाद उस राशि के बराबर का अमाउंट आपके खाते में जमा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Credit Card Tips: बिना इनकम प्रूफ के भी मिल सकता है क्रेडिट कार्ड, केवल फॉलो करें ये आसान टिप्स