Renuka Sugar Share Price: शेयर बाजार में सप्ताह के शुरुआती कारोबार के दौरान जारी खरीददारी के बीच रेणुका शुगर्स के शेयरों (Renuka Sugar Share Price) में अच्छी तेजी देखने को मिली है. BSE पर इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 65.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो Renuka Sugar का 52 हफ्ते का हाई है. इसका शेयर 3.11 फीसदी मजबूत होकर 64.70 रुपये के स्तर पर पहुंचा.


चीनी के निर्यात में 57 फीसदी की ग्रोथ 
एक्सपोर्ट मार्केट पर केंद्रित शुगर स्टॉक्स में इन दिनों तेजी बनी हुई है. अक्टूबर-सितंबर में भारत ने चीनी के निर्यात में 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. भारतीय रुपये पर इन दिनों खासा दबाव बना हुआ है. बाजार जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों में शुगर स्टॉक्स के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद कर रहा है. भारत का चीनी निर्यात सितंबर में समाप्त मार्केटिंग ईयर 2021-22 के दौरान 57 फीसदी बढ़कर 109.8 लाख टन हो गया है. चीनी मार्केटिंग ईयर अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. निर्यात बढ़ने से देश में लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा का प्रवाह हुआ है.


खाद्य मंत्रालय ने क्या कहा 
खाद्य मंत्रालय का कहना है कि किसानों का गन्ना बकाया मार्केटिंग ईयर 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) के अंत में केवल 6,000 करोड़ रुपये था. चीनी मिलें 1.18 लाख करोड़ रुपये की कुल देय राशि में से किसानों को पहले ही 1.12 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता होने के साथ-साथ दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी है.


30 दिन में 30 फीसदी चढ़ा शेयर
बता दें, साल 2022 में 113 फीसदी के दमदार रिटर्न के साथ Renuka Sugar का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस दौरान शेयर ने 30 रुपये से 65 रुपये तक का सफर तय किया है. पिछले 1 साल में शेयर ने 119 फीसदी, 6 महीने में 15 फीसदी, 1 महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया गया है. पिछले 5 सेशन में शेयर लगभग 10 फीसदी मजबूत हो चुका है.


ये भी पढ़ें 


Festive Season: इस कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को 10-दिन की दी छुट्टी, बॉस ने कहा- जाओ परिवार के साथ मनाओ दिवाली पर जश्न


Fasal Bima Yojana: अगर बारिश से आपकी फसल हुई है खराब, तो ऐसे कर सकते है बीमा के लिए क्‍लेम