Reliance Q4 Results: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. चौथी तिमाही मे रिलायंस के शुद्ध मुनाफा बढ़कर 19299 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वित्त वर्ष में इसी तिमाही में 16,203 करोड़ रुपये रहा था. जबकि 2022-23 की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15,792 करोड़ रुपये रहा था. स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 216,376 करोड़ रुपये रहा है जो 2021-22 की चौथी तिमाही के 211,887 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.11 फीसदी ज्यादा है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 13 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 20,945 करोड़ रुपये रहा है. यानि रेवेन्यू से ऑपरेशन के दामों में 12 फीसदी का उछाल आया है.  

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल के मुनाफे में 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी चौथी तिमाही में देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा 2415 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कंपनी का रेवेन्यू 69,267 करोड़ रुपये रहा जो बीते साल इसी तिमाही के मुकाबले 19.4 फीसदी ज्यादा है जब रेवेन्यू 58,017 करोड़ रुपये रहा था. 

कंपनी के नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा,  मेरा मानना ​​है कि रिन्यूएबल एनर्जी वर्टिकल में रिलायंस के महत्वपूर्ण निवेश और रणनीतिक साझेदारी आने वाले वर्षों में भारत और दुनिया के एनर्जी लैंडस्केप को बदलने में मदद करेगी. रिलायंस जियो फाइनैंशियल के डिमर्जर पर उन्होंने कहा कि, इस वर्ष हमने अपनी फाइनैंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने और नई इकाई Jio Financial Servicesको सूचीबद्ध करने का फैसला किया है. यह हमारे शेयरधारकों को शुरुआत से ही एक नए रोमांचक प्लेफॉर्म में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा. 

इससे पहले आज के ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस का शेयर 3.20 रुपये की तेजी के साथ 2349 रुपये पर क्लोज हुआ है.  

ये भी पढ़ें 

ITC Share Update: HDFC को पीछे छोड़ ITC बनी देश की सातवीं बड़ी कंपनी, इंफोसिस से छठे पायदान का छिन सकता है ताज