Reliance Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 2 फीसदी के करीब घटकर 18,951 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19,299 करोड़ रुपये रहा था. चौथी तिमाही में रिलायंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू 11 फीसदी के उछाल के साथ बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा है जो इसके पहले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2.16 लाख करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. 


1 लाख करोड़ के पार पहुंचा प्री-टैक्स प्रॉफिट


स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2.6 फीसदी के उछाल के साथ 10000122 करोड़ रुपये ( 119.9 बिलियन डॉलर) रहा है. कंपनी का बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए प्री-टैक्स प्रॉफिट (Profit Before Tax) 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है और ये 104727 करोड़ रुपये रहा है जो कि इसके पहले वित्त वर्ष से 11.4 फीसदी ज्यादा है. जबकि टैक्स चुकाने के बाद पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा 79020 करोड़ रुपये रहा है. 


भारतीय अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती 


तिमाही नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, रिलायंस के सभी कारोबार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है. भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ सभी सेगमेंट्स ने शानदार वित्तीय और ऑपरेटिंग परफॉरमेंस का प्रदर्शन किया है. इससे कंपनी ने कई माइलस्टोन को हासिल किया है. उन्होने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है जिसका प्री-टैक्स प्रॉफिट 1 लाख करोड़ के पार चला गया है. 


जियो फ्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल का बढ़ा मुनाफा


रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स के भी नतीजे घोषिए हुए हैं. चौथी तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू 13.3 फीसदी के उछाल के साथ 33,835 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट प्रॉफिट 5583 करोड़ रुपये रहा है जो इसके पहले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 4985 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का चौथी तिमाही में रेवेन्यू 10.6 फीसदी के उछाल के साथ 76,627 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी को इस तिमाही में 2698 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो इसके पहले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 2415 करोड़ रुपये रहा था. 


ये भी पढ़ें 


तपती गर्मी ने किया जीना मुहाल पर AC कंपनियों के स्टॉक में हरियाली, वोल्टास - व्हर्लपूल के शेयरों में भारी तेजी