नई दिल्ली: टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने 399 रुपये के रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक की शुक्रवार को घोषणा की. यह कैशबैक कूपन के रूप में मिलेगा जिसे ई-कॉमर्स पोर्टल एजिओ पर भुनाया जा सकेगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "जिओ ने एजिओ की भागीदारी में जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की पेशकश की है. इसके तहत उपभोक्ताओं को एजिओ कूपन के जरिये 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. उपभोक्ता 399 रुपये का रिचार्ज करा इसका लाभ उठा सकेंगे."
इस कूपन को न्यूनतम 1000 रुपये का ऑर्डर करने पर एजिओ पोर्टल पर भुनाया जा सकेगा. यह पेशकश रिलायंस जियो के मौजूदा और नये ग्राहकों के लिये होगी. योजना का लाभ 28 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक के बीच किये गये रिचार्ज पर मिलेगा. इस दौरान जो भी कूपन प्राप्त होंगे उन्हें 15 मार्च 2019 से पहले भुनाना होगा.
यह भी पढ़ें:
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर: जब मनमोहन सिंह ने कहा था- इस्तीफा देना चाहता हूं, पढ़ें 6 राजनीतिक हलचल
खाने के शौकीन हैं और ‘दौलत की चाट’ नहीं खायी तो क्या खाया!
अखिलेश को अब नहीं पसंद है राहुल गांधी का साथ, एसपी MLA को मंत्री पद नहीं मिलने से बढ़ी नाराजगी
ABP न्यूज़ के स्टिंग का बड़ा असर, घूस कांड में लिप्त मंत्रियों के निजी सचिवों के खिलाफ केस दर्ज
यह भी देखें: कपिल शर्मा की मेहमान होंगी सनी लियोनी, शो के सेट की तस्वीरें हुईं वायरल