Reliance Jio Customers in India: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी है. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodfone-Idea) के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आयी है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस बारे में आंकड़ा जारी कर जानकारी दी है. 

कितने घटे Vi और Airtel के ग्राहक?भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी जबकि वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है.

17.61 लाख बढ़े जियो के ग्राहकट्राई के मुताबिक, रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.61 लाख बढ़कर 42.65 करोड़ पर पहुंच गयी. इसके पहले सितंबर महीने में कंपनी के 1.90 लाख ग्राहक छिटक गये थे.

एयरटेल ने सितंबर में जोड़े 2.74 लाख ग्राहकट्राई के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रही. एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए ग्राहक जोड़े थे.

Vi के 9.64 लाख ग्राहक हुए कमवोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रही. सितंबर महीने में कंपनी ने 10.77 लाख ग्राहक गंवाये थे. देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 0.04 फीसदी बढ़कर 118.96 करोड़ रही. आंकड़े के मुताबिक, ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 79.8 करोड़ पर पहुंच गयी.