देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का कारोबारी साम्राज्य तेजी से विस्तार कर रहा है. इसके लिए उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार नए-नए सौदों को अंजाम दे रही है. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज वायाकॉम18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की 13 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने वाली है.


13 फीसदी से ज्यादा शेयर का सौदा


पैरामाउंट ग्लोबल ने प्रस्तावित सौदे के बारे में अमेरिका में बाजार नियामक को जानकारी दी है. रेगुलेटरी फाइलिंग में उसने बताया है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज वायाकॉम18 मीडिया में उसकी हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुई है. यह सौदा वायाकॉम18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01 फीसदी हिस्सेदारी के लिए है. यह सौदा 517 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,300 करोड़ रुपये में हो सकता है.


रिलायंस के पास पहले से बड़ा हिस्सा


वायाकॉम18 मीडिया एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल के पास मुख्य हिस्सेदारी है. इस जेवी के नेटवर्क में 40 से ज्यादा टेलीविजन चैनल शामिल हैं, जिनमें कॉमेडी सेंट्रल, एमटीवी समेत कई न्यूज चैनल शामिल हैं. वायाकॉम18 मीडिया में पहले से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. प्रस्तावित सौदे से वायाकॉम18 मीडिया पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की पकड़ और मजबूत होने के अनुमान हैं.


डिज्नी का हो रहा इस बिजनेस में मर्जर


मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में एक बड़े सौदे का ऐलान किया है. कुछ ही दिनों पहले हुए ऐलान के अनुसार, डिज्नी का रिलायंस इंडस्ट्रीज के टीवी व मीडिया बिजनेस में विलय होने जा रहा है. विलय का सौदा पूरा होने के बाद वायाकॉम18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने का सौदा पूरा हो सकता है.


सौदे के बाद भी रहेगा ये एग्रीमेंट


रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैरामाउंट ग्लोबल अपनी हिस्सेदारी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा खरीदे जाने के बाद भी वायाकॉम18 मीडिया के साथ अपने कंटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट को बरकरार रखेगी. अभी रिलायंस के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर पैरामाउंट ग्लोबल के कंटेंट उपलब्ध हो रहे हैं. प्रस्तावित सौदे के बारे में वायाकॉम18 या रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें: आईटीआर नहीं भरने पर इन टैक्सपेयर्स को खानी पड़ सकती है जेल की हवा