Reliance Bonus Issue: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के शेयरधारकों (Shareholders) को बोनस शेयर (Bonus Share) देने का रास्ता साफ हो गया है. कंपनी के बोनस शेयर पाने के लिए पात्रता रखने वाले शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए 28 अक्टूबर 2024 रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय किया है. बोनस शेयर देने के लिए कंपनी को शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है. 

Continues below advertisement

स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने को लेकर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर पाने के हकदार शेयरहोल्डर्स का निर्धारण करने के लिए सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. 29 अगस्त 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बोनस शेयर देने का एलान किया था. जबकि 5 सितंबर 2025 को कंपनी की बोर्ड ने बोनस शेयर देने पर अपनी मुहर लगाई थी.  

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board Of Directors) की बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर तब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया था कि, बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट (Record Date) पर कंपनी के योग्य शेयरधारकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा शेयर के बदले में 10 रुपये के एक नए शेयर जारी करने पर अपनी मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को मौजूदा 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने पर अपनी मुहर लगा दी है. 

Continues below advertisement

अगर किसी शेयरहोल्डर के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 100 शेयर हैं तो बोनस शेयर मिलने के बाद उसके शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी. हालांकि शेयर का भाव उसी अनुपात में कम हो जाएगा. बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार के बंद होने पर रिलायंस का शेयर (RIL Share Price) 0.75 फीसदी के उछाल के साथ 2708.15 रुपये पर बंद हुआ है.  

ये भी पढ़ें 

Top 30 IPO Return: भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाले 30 बड़े आईपीओ में 18 ने निवेशकों को किया निराश